हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि किसानों को अपनी फसलों की बिक्री के लिए अनाज मंडियों में ई-खरीद एप्लिकेशन के माध्यम से घर बैठे ई-गेट पास बनाने की सुविधा दी गई है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी सुविधा के अनुसार ई-गेट पास जनरेट करके अपनी पूरी फसल को मंडी में बेच सकते हैं. राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर शुक्रवार को जगाधरी के जिला सचिवालय में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री श्याम सिंह राणा ने शिरकत की और उन्होंने यह बात कहीं.
श्याम सिंह राणा ने ‘हरियाणा जन विश्वास-जन विकास’ पुस्तिका जारी करते हुए कहा कि सभी 24 फसलों के हर एक दाने की खरीद एमएसपी पर सुनिश्चित करने के लिए 19 दिसंबर 2024 को अधिसूचना जारी की गई थी. अखबार ट्रिब्यून के मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना-2.0 के तहत पात्र लोगों को 100-100 गज के प्लॉटों के आवंटन पत्र सौंपे. उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन 2024 से किसानों की फसलों का भुगतान एग्जिट गेट पास जारी होने के 48 घंटे के भीतर डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किया जा रहा है.
मंत्री राणा ने कहा कि नकली खाद, बीज और कीटनाशक बनाने या बेचने वालों को पांच साल की सजा देने के लिए एक कानून लागू किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि मौसमी फसलों के लिए जलवायु-अनुकूल किस्में विकसित करना एक सतत प्रक्रिया है. राणा के शब्दों में, 'चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार इस विषय पर काम कर रहा है. पिछले चार वर्षों में विश्वविद्यालय ने विभिन्न फसलों की 44 नई किस्मों को मंजूरी दी है.'
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछली विधानसभा चुनावों में किए गए 217 वादों में से 46 वादों को मात्र एक वर्ष में पूरा कर लिया है. राणा ने बताया, '158 वादों पर काम जारी है और इस वित्तीय वर्ष में सरकार कुल 90 वादों को पूरा कर देगी.' उन्होंने कहा कि नई कैबिनेट के गठन के साथ ही 17 अक्टूबर 2024 को 24,000 युवाओं को ग्रुप-सी श्रेणी की सरकारी नौकरियां दी गईं. साथ ही, विभिन्न ग्रुप-ए और बी पदों के उम्मीदवारों का चयन हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से किया गया.
उन्होंने जानकारी दी कि नवंबर 2024 में आयोजित पहले विधानसभा सत्र के दौरान कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए कर्मचारियों, अतिथि शिक्षकों, कॉलेज एक्सटेंशन लेक्चरर्स और गेस्ट प्रोफेसर्स को सेवा और नौकरी सुरक्षा प्रदान की गई. इस मौके पर डीसी पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सप्रा, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश चंद ठसका, मेयर सुमन बहमानी, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, पूर्व मेयर मदन चौहान, डीपीआरओ डॉ. मनोज कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today