Gold Price: एक हफ्ते में कितनी बदली सोने की कीमत? महीनेभर में तो 4000 रुपये तक टूटा भाव

Gold Price: एक हफ्ते में कितनी बदली सोने की कीमत? महीनेभर में तो 4000 रुपये तक टूटा भाव

सोमवार को दिल्ली में 22 कैरेट सोना की अनुमानित खुदरा कीमत 69,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के आंकड़ों पर नजर डालें तो हफ्तेभर में सोने का भाव चढ़ा है.

Advertisement
Gold Price: एक हफ्ते में कितनी बदली सोने की कीमत? महीनेभर में तो 4000 रुपये तक टूटा भावदिल्ली में सोमवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,800 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई.

सोने की कीमत (Gold Rate) में बीते दो महीनों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, कभी तेज रफ्तार पकड़ते हुए पीली धातु की कीमत ने नए शिखर छुए, तो मोदी 3.0 के पहले बजट में Gold-Silver पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती के ऐलान के बाद दाम भरभराकर टूटे. अगर बीते एक हफ्ते में सोने के दाम में आए  बदलाव की बात करें, तो ये महंगा हुआ है और 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. हालांकि, सोना अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी 4000 रुपये तक सस्ता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत में हुए बदलाव के बारे में... 

सोने की आज खुदरा कीमतें 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने आज 19 अगस्त 2024 सोमवार के लिए दिल्ली में 24 कैरेट 22 कैरेट, 18 कैरेट, 14 कैरेट सोने और चांदी की अनुमानित खुदरा कीमतें जारी की हैं. 

  • 24 कैरेट (999 शुद्धता) कीमत 71,520 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
  • 22 कैरेट (916 शुद्धता) कीमत 69,800 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
  • 20 कैरेट (833 शुद्धता) कीमत 63,650 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
  • 18 कैरेट (750 शुद्धता) कीमत 57,930 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
  • 14 कैरेट (585 शुद्धता) कीमत 46,130 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
  • चांदी (999 शुद्धता) कीमत 83,626 रुपये प्रति किलो ग्राम.

हफ्तेभर में इतना सस्ता हुआ सोना

वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के आंकड़ों पर नजर डालें तो हफ्तेभर में सोने का भाव चढ़ा है. शनिवार और रविवार को कमोडिटी मार्केट में क्लोजिंग रहने के चलते एमसीएक्स पर बीते 16 अगस्त के रेट देखें तो ये पहले गिरते हुए 70,279 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा था, लेकिन कमोडिटी मार्केट में कारोबार क्लोज होते-होते इसमें अचानक उछाल देखने को मिला और ये 71,395 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ था. बीते हफ्ते के पहले दिन Gold Rate 70,738 रुपये था, ऐसे में हफ्ते के पांच कारोबारी दिनों में 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Rate Fall) में 657 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है.

बीते 18 जुलाई को इतना था भाव

अब अगर बात करें महीनेभर की तो 18 जुलाई से लेकर 18 अगस्त रविवार तक Gold Price 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास कम है. एमसीएक्स पर 4 अक्टूबर 2024 की समाप्ति के लिए Gold Rate ठीक एक महीने 18 जुलाई को 74,638 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस हिसाब से देखें तो महीनेभर बाद अभी भी पीली धातु अपने इस हाई लेवल से काफी सस्ती मिल रही है. 23 जुलाई को बजट पेश किए जाने के बाद सोने का भाव टूटा था और ये 67,000 रुपये के करीब तक पहुंच गया था, लेकिन अगस्त के महीने में इसकी कीमत में फिर से उछाल दर्ज किया गया है.

बजट के बाद क्यों गिरा था सोने का भाव ?

Budget 2024 के बाद सोने की कीमतों में आई गिरावट की वजह इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती रही है. सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 23 जुलाई को पेश किए गए बजट में सोने-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर महज 6 फीसदी कर दिया था. इसके बाद सोने का दाम तेजी से गिरा था. बहरहाल, 67,000 के आस-पास तक टूटने के बाद अगस्त महीने में ये एक बार फिर से 70,000 के पार कारोबार कर रहा है.

चांदी का क्या है हाल?

सोने की कीमत के साथ ही अगर दूसरी कीमती धातु चांदी के भाव (Silver Rate) पर नजर डालें, तो हफ्ते भर में इसकी कीमत में जोरदार उछाल देखने को मिला है. 16 अगस्त को MCX पर चांदी का भाव 83,256 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. जबकि बीते 12 अगस्त को ये 81,624 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. मतलब चांदी के दाम में एक सप्ताह में 1632 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. महीनेभर पहले 18 जुलाई को चांदी की कीमत 91,772 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी, जिसकी तुलना में ये अभी भी काफी सस्ती बनी हुई है.

ये भी पढ़ें - 

 

POST A COMMENT