सांप के साथ खेलते समय किसान की हुई दर्दनाक मौतसहारनपुर के नकुड़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां किसान रामकुमार की कोबरा के डसने से दर्दनाक मौत हो गई. शुक्रवार शाम खेत में दिखे कोबरा को रामकुमार पकड़कर घर ले आए और ग्रामीणों की चेतावनी के बावजूद उसके साथ खेलते रहे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खेलते समय कोबरा ने पहले उनके हाथों पर कई जगह डंसा और फिर जैसे ही उन्होंने सांप को अपने मुंह के पास लिया, कोबरा ने उनकी जीभ पर भी डंस लिया. घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया और इसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है.
जानलेवा सांप के काटने के बाद, रामकुमार की हालत तेज़ी से बिगड़ने लगी. उसके परिवार वाले पहले उसे जानखेड़ा के एक सपेरे के पास ले गए, जहां उन्हें बताया गया कि यह एक बेहद जहरीला कोबरा है. जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो उसे एक सपेरे के पास ले जाया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार, उसके परिवार वाले उसे गंगोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल पहुंचने तक, रामकुमार का शरीर पूरी तरह सुन्न हो चुका था और जहर तेज़ी से फैल चुका था.
इस घटना से परिवार सदमे में है और गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि वन विभाग की एक टीम भी जानकारी जुटाने पहुंची है. अधिकारियों ने ग्रामीणों को सख्त चेतावनी दी है कि वे किसी भी जहरीले जीव को न छुएं, क्योंकि इससे जान को खतरा हो सकता है. ग्रामीण अभी भी कोबरा की मौजूदगी से डरे हुए हैं, और इस घटना ने सभी को डरा दिया है.
एसपी ग्रामीण सागर जैन ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि नकुड़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया है और उसकी मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम राजकुमार है और वह खेत में काम कर रहा था, तभी उसे वहां एक सांप दिखाई दिया. उसने उसे पकड़ लिया और घर ले आया और उसके साथ खेलने लगा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया है कि उसे कई जगह सांप ने काटा था, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:
Fertilizer Crisis: गेहूं बुवाई पर संकट: पंजाब में डीएपी खाद की कमी से भड़के किसान
अनाज-आधारित इथेनॉल कैसे बदल रहा भारत के कृषि और ऊर्जा क्षेत्र की तस्वीर?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today