पैसे की बचत के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए सिटी यूनियन बैंक समेत 4 बैंकों ने ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. एफडी पर गारंटी के साथ रिटर्न मिलने की वजह से केवल बुजुर्ग ही नहीं लोग अपने बच्चों और महिलाओं के लिए भी एफडी में निवेश कर रहे हैं. एफडी में बार-बार पैसा जमा करने की झंझट नहीं होती है, जिसके चलते इसमें निवेश के लिए रुझान बढ़ा है.
मई 2024 में स्मॉल फाइनेंस बैंक उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, सिटी यूनियन बैंक, आरबीएल बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में संशोधन किया है. इसके तहत निवेशक 9.1 फीसदी तक की ब्याज दर हासिल कर सकते हैं. दो साल के लिए निवेश पर ग्राहक 2.39 लाख रुपये हासिल कर सकते हैं.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि निवेश के लिए अपनी एफडी ब्याज दरों में बदल दिया है. 1 मई 2024 से लागू ब्याज दरों के तहत बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 4 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत के बीच ब्याज दर दे रहा है. जबकि, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.60 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत के बीच ब्याज दर देने का ऐलान किया है. सबसे ज्यादा ब्याज दर 8.50 फीसदी और 9.10 फीसदी 2 साल से 3 साल के टेन्योर पर है.
आरबीएल बैंक की वेबसाइट के अनुसार 2 करोड़ रुपये से कम की राशि निवेश करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में 1 मई 2024 से बदलाव लागू किया है. आरबीएल बैंक 18 से 24 महीने में मेच्योर होने वाली एफडी पर 8 फीसदी की हाईएस्ट ब्याज दर दे रहा है. उसी एफडी टेन्योर पर वरिष्ठ नागरिक 0.50 फीसदी अतिरिक्त यानी 8.50 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. इसके अलावा 80 वर्ष और उससे अधिक के सुपर वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 0.75 फीसदी यानी 8.75 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है.
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि निवेश के लिए 1 मई से एफडी ब्याज दरों को लागू किया है. बैंक सामान्य नागरिकों को 3.5 प्रतिशत से 7.55 प्रतिशत के बीच ब्याज दर दे रहा है. बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4 प्रतिशत से 8.05 प्रतिशत के बीच ब्याज दर देता है. सबसे अधिक ब्याज 400 दिनों की एफडी पर दिया जा रहा है.
सिटी यूनियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की संशोधित ब्याज दरों में को 6 मई 2024 से लागू किया है. बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 5 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत के बीच और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत के बीच ब्याज दर दे रहा है. 400 दिनों की अवधि पर 7.25 प्रतिशत और 7.75 प्रतिशत की हाईएस्ट ब्याज दर दी जा रही है.
अगर आप एफडी में 2 साल के लिए 2 लाख रूपये निवेश करते हैं और आपको 9.10 फीसदी की ब्याज दर लागू होती है तो आपको कितनी रकम मिलेगी. आइये समझते हैं
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today