अगर आप अपने वाहन पर फास्ट टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 31 जनवरी यानी आज ही अपने फास्टैग की केवाईसी (नो योर कस्टमर) हर हाल में अपडेट करा लें. ऐसा नही कराने पर फास्टैग बंद हो जाएगा, भले ही उसमें कितने भी पैसे पड़े हों. केंद्र सरकार ने पूर्व में इस मामले को लेकर आदेश जारी कर दिया था. एनएचएआई ने भी फास्टटैग यूजर्स के लिए अपडेट जारी किया है.
फास्टैग एक इलेक्ट्रानिक टोल कलेक्शन सिस्टम है और रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलाजी पर बेस्ड है. इसके जरिए टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाता है. जब वाहन टोल प्लाजा पर पहुंचता है तो वाहन के विंड शील्ड पर लगे फास्टैग को स्कैनर की सहायता से पैसा डिडक्ट किया जाता है.
देशभर में करीब 98 फीसदी टोल पर फास्टैग से टोल टैक्स लिया जाता है. पूरे देश में करीब 8 करोड़ से ज्यादा फास्टैग यूजर्स हैं. 2017 फास्टैग कलेक्शन 22,820 करोड़ रुपए था जो से 2022 में बढ़कर 50,855 करोड़ पर पहुंच गया.
नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया (NHAI) ने कहा है कि वन वेहिकल वन फास्टैग की मुहिम के जरिए फास्टैग के प्रति वाहन चालकों के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाना है. इसके लिए फास्टैग केवाईसी पूरी करनी अनिवार्य है और 31 जनवरी इसके लिए लास्ट डेट तय की गई है. अगर केवाईसी अपडेट नहीं होगी तो फास्टैग को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. वहीं, जिन वाहनों पर एक से ज्यादा फास्टैग होंगे, उनके खाते ब्लैक लिस्ट कर दिए जाएंगे.
लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि आधी अधूरी केवाईसी के जरिए लोगों के फास्टैग चालू कर दिए जा रहे हैं. इतना ही नही एक ही वाहन के नाम पर कई फास्ट टैग जारी किए गए हैं. यह आरबीआई के नियमों का उल्लंघन कर रहा है.
यह भी नियम है कि अगर वाहन में फास्टैग नहीं है या वह डिएक्टिवेट है तो दोगुना टोल टैक्स लिया जाए. उदाहरण के तौर पर अगर किसी टोल पर 80 रुपए टोल टैक्स लिया जाता है तो बिना फास्टैग यह 160 रुपए वसूला जाता है. इससे वाहन चालक की जेब पर एक्स्ट्रा आर्थिक बोझ पड़ता है. फास्टैग के जरिए टोल प्लाजा पर वाहन चालक पैसा और समय दोनों बचता है. साथ ही वाहन का ईंधन की भी बचत होती है.
उदाहरण से समझिए - दिसंबर 2023 के आंकड़ों के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे पर चार पहिया वाहन के लिए 2.60 रुपये प्रति किलोमीटर टोल टैक्स लागू है. अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे पर चार पहिया वाहन लेकर जाते हैं और फास्टैग केवाइसी अधूरी है या फास्टैग डिएक्टीवेट है तो आपको 2.60 रुपये प्रति किलोमीटर टोल की तुलना में 5 रुपये से ज्यादा टोल प्रति किलोमीटर के हिसाब से चुकाना होगा.
अगर आपको फास्टैग केवाईसी अपडेट को लेकर संदेह है तो आप फास्टैग हेल्पलाइन नंबर 1033 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today