पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ लेना है तो आपको फार्मर रजिस्ट्री जरूर कराना होगा. इस रजिस्ट्री के बिना खेती से जुड़ी कई योजनाओं का लाभ रुक सकता है. इसे देखते हुए किसानों से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराने की अपील की जा रही है. उत्तर प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री बनाने का काम बहुत पहले से चालू है. इसी के साथ राजस्थान में 5 फरवरी से फार्मर रजिस्ट्री का काम होगा शुरू जिसके लिए हर जिले में कैंप लगाए जाएंगे.
राजस्थान सरकार के कृषि विभाग ने एक प्रेस रिलीज में कहा है, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य के किसानों को सशक्त करने के लिए उन्हें डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. एग्रीस्टैक योजना में फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट को आगामी 5 फरवरी से संपूर्ण राजस्थान में लागू किया जाएगा. इस योजना के तहत राज्य के सभी जिलों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने में सहयोग जिया जाएगा.
इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भाग लें और फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाकर इस योजना का लाभ उठाएं.
1- फार्मर रजिस्ट्री कैंप- किसान ग्राम पंचायत स्तर पर कृषि विभाग के कर्मचारियों, राजस्व लेखपाल और पंचायत सहायकों द्वारा आयोजित किसान रजिस्ट्री कैंपों में जाकर अपनी किसान आईडी बना सकते हैं. एक बार फार्मर आईडी बनने के बाद आप कई तरह की कृषि योजनाओं का लाभ आसानी से और तेजी से ले सकते हैं.
2-फार्मर रजिस्ट्री ऐप- किसान अपने मोबाइल फोन में ऐप को इंस्टॉस करके भी फार्मर रजिस्ट्री आईडी पा सकते हैं. यह आसान काम है और इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होती.
3- एग्रीस्टैक पोर्टल- किसान अपने राज्य के एग्रीस्टैक पोर्टल पर जाकर भी आसानी से फार्मर रजिस्ट्री आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जैसे राजस्थान के लिए https://rjfr.agristack.gov.in/farmer-registry-rj/#/ पर विजिट करना होगा. यहां आपको सारी डिटेल देनी होगी. उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, उससे वेरिफाई करना होगा.
4-जन सेवा केंद्र- किसान जन सेवा केंद्र यानी CSC के जरिये भी अपनी फार्मर आईडी बना सकते हैं. इसके लिए कुछ चार्ज देना होगा. फिर जरूरी डिटेल्स के साथ फार्मर आईडी बन जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today