केले के छिलके और कॉफी से बनाएं नेचुरल खाद, आसान तरीका, बेहतरीन रिजल्ट

केले के छिलके और कॉफी से बनाएं नेचुरल खाद, आसान तरीका, बेहतरीन रिजल्ट

घर पर मौजूद केले के छिलके और कॉफी के बचे हिस्से से बनाएं नेचुरल खाद. इस आसान DIY तरीके से पौधों को मिलेगा ज़रूरी पोषण, बिना किसी केमिकल के.

Advertisement
केले के छिलके और कॉफी से बनाएं नेचुरल खाद, आसान तरीका, बेहतरीन रिजल्टघर में आसानी से बनाएं खाद

क्या आप अपने पौधों को बिना किसी केमिकल के ताज़ा और हरा-भरा देखना चाहते हैं? तो घर पर ही मौजूद चीज़ों जैसे केले के छिलके और कॉफी से तैयार करें DIY खाद. ये तरीका न केवल सस्ता है, बल्कि पौधों के लिए भी बेहद फ़ायदेमंद है. आइए जानते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का आसान तरीका.

केले के छिलके क्यों हैं फायदेमंद?

केले के छिलकों में पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है, जो पौधों की ग्रोथ, फल-फूल आने और उनकी मजबूती के लिए बेहद जरूरी होता है. पोटैशियम पौधों की कोशिकाओं को मजबूत बनाता है जिससे वे लंबे और ताकतवर बनते हैं. फल देने वाले पौधों को तो खासतौर पर पोटैशियम की ज्यादा ज़रूरत होती है. केले के छिलके से खाद कैसे बनाएं?

1.सीधे मिट्टी में दबाएं

सबसे आसान तरीका है कि आप केले के छिलकों को सीधे अपने गार्डन की मिट्टी में गाड़ दें. ये धीरे-धीरे सड़कर पौधों को पोषण देंगे.

2.पानी में भिगोकर तरल खाद बनाएं

  • केले के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.

  • एक जार में पानी भरें और उसमें ये टुकड़े डाल दें.
  • जार को ढककर रखें लेकिन थोड़ा सांस लेने दें (कपड़े से ढकें).
  • हर दिन एक नया छिलका डालें और हल्का चला दें.
  • 2-3 दिन बाद पानी छान लें और इस घोल को 50% पानी मिलाकर पौधों को दें.

3.सूखा कर पाउडर बनाएं

  • छिलकों को धूप में सुखाकर मिक्सी में पीस लें.

  • इस पाउडर को आप सीधे पौधों के आसपास छिड़क सकते हैं या पानी में मिलाकर भी दे सकते हैं.

कॉफी के बचे हुए हिस्से का इस्तेमाल

कॉफी पीने के बाद जो बचता है, वो ज़रा भी बेकार नहीं है! इस्तेमाल किए हुए कॉफी ग्राउंड्स पौधों के लिए एक बेहतरीन नेचुरल फर्टिलाइज़र हैं. इनमें नाइट्रोजन और पोटैशियम पाया जाता है, जो पौधों की जड़ों को मज़बूत करने और पत्तियों को हरा-भरा रखने में मदद करता है. कॉफी ग्राउंड से खाद कैसे बनाएं?

1.तरल खाद बनाएं

  • एक बाल्टी में पानी लें.
  • उसमें एक कप इस्तेमाल किया हुआ कॉफी ग्राउंड डालें.
  • इसे 24 घंटे तक ऐसे ही रहने दें.
  • फिर इस पानी को छानकर पौधों को दें.

2.सीधा मिट्टी में डालें

  • कॉफी ग्राउंड को आप सीधे मिट्टी में मिला सकते हैं या खाद (Compost) में मिला सकते हैं.
  • यह मिट्टी की गुणवत्ता सुधारता है और कीटों को भी दूर रखता है.

कॉफी ग्राउंड से कीट नियंत्रण

कॉफी ग्राउंड्स सिर्फ खाद नहीं बनते, बल्कि ये प्राकृतिक कीटनाशक की तरह भी काम करते हैं. कई बार ये बिल्ली जैसे जानवरों को भी गार्डन से दूर रखते हैं.

घर पर मौजूद केले के छिलके और कॉफी के बचाव को कचरे में फेंकने की बजाय इनसे प्राकृतिक खाद बनाकर अपने पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा रखें. न कोई खर्च, न कोई केमिकल- सिर्फ नेचर की ताकत आपके गार्डन में!

POST A COMMENT