संतरा और नींबू उगाने वाले क्षेत्रों में किसान चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. वैज्ञानिक समुदाय को उत्पादकता बढ़ाने के लिए नई तकनीकों को पेश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कीटनाशक छिड़काव में ड्रोन की क्षमता बड़ा बदलावकारी साबित हो रही है. केंद्रीय मंत्री भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के केंद्रीय नींबू वर्गीय फल अनुसंधान संस्थान (ICAR-CCRI) के कार्यक्रम में नागपुर में बोल रहे थे. इस मौके पर धानुका एग्रीटेक को अपने उत्पादों के जरिए किसानों की आय के साथ उनकी उपज बढ़ाने में मदद करने के लिए आईपीएस बेस्ट कॉर्पोरेट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया. ICAR के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक ने जैव कीटनाशकों में क्वालिटी कंट्रोल की जरूरत बताई और कृषि को देश के विकास की आधारशिला बताया.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय कृषि के विकास में महत्वपूर्ण कार्यों के लिए धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. आरजी अग्रवाल को सम्मानित किया. धानुका के चेयरमैन को भारतीय फाइटोपैथोलॉजिकल सोसायटी (आईपीएस) की ओर से आईसीएआर के केंद्रीय नींबू वर्गीय अनुसंधान संस्थान के सहयोग से आयोजित प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट में उभरते मुद्दे और रणनीति पर राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिष्ठित आईपीएस बेस्ट कॉर्पोरेट अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया.
धानुका के बयान में कहा गया कि यह पुरस्कार राष्ट्रव्यापी किसान जागरूकता अभियान, आईसीएआर के साथ सहयोग, इनोवेटिव प्रोडक्ट की शुरूआत, किसान सशक्तिकरण के प्रति कमिटमेंट और मॉडर्न एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी के बारे में किसानों को शिक्षित करने के उद्देश्य से अन्य पहलों के जरिए टिकाऊ कृषि पद्धतियों को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि संतरा और नींबू उगाने वाले क्षेत्रों में किसान कई अहम चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. मैं वैज्ञानिक समुदाय से उत्पादकता बढ़ाने के लिए नई तकनीकों को पेश करने का आग्रह करता हूं. विशेष रूप से कीटनाशक छिड़काव में ड्रोन की क्षमता परिवर्तनकारी है. उत्पादकता बढ़ाने के लिए नई तकनीक की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी टिकाऊ खेती के विकास को बढ़ावा देगी, जिससे किसानों के साथ ही अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मददगार होगी.
धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. आरजी अग्रवाल ने कृषि-इनपुट उद्योग में हमारे प्रयासों के लिए पुरस्कार देकर मान बढ़ाने के लिए आईपीएस को धन्यवाद दिया. चेयरमैन डॉ. आरजी अग्रवाल ने किसानों की उपज के अनुचित मूल्य निर्धारण और बाजार में नकली कीटनाशकों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कृषि के लिए ये बड़ी चुनौती बनी हैं और इन्हें उजाकर करना है क्योंकि ये फसलों और किसानों दोनों को खतरे में डालती हैं. हम हर किसान की सेवा करने और भारत के लिए एक हरियाली भरे, अधिक समृद्ध भविष्य में योगदान देने के अपने मूल्यों के प्रति सच्चे हैं.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक को प्रतिष्ठित डॉ. एसपी रायचौधरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. महानिदेशक ने टिकाऊ खेती तरीकों, पर्यावरण के अनुकूल खेती के तरीकों को अपनाने पर जोर दिया. उन्होंने जैव कीटनाशकों में मजबूत क्वालिटी कंट्रोल की जरूरत बताई. उन्होंने कहा कि कृषि भारत के विकास की आधारशिला है. इसे पहले से बेहतर और लाभकारी बनाए रखना होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today