धनतेरस से दिवाली का जश्न शुरू हो गया है. धन त्रयोदशी के बाद छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी, काली चौदस और हनुमान पूजा मनाया जाता है. छोटी दिवाली कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को प्रदोष काल में मनाई जाती है और यम का दीपक जलाया जाता है. रात्रि में काली चौदस और हनुमान की पूजा की जाती है. इस दिन नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. जानिए छोटी दिवाली, नरक चतुर्दशी, काली चौदस और हनुमान पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त. यम दीपक जलाने का समय क्या है? उनका महत्व क्या है?
हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 11 नवंबर शनिवार को दोपहर 01:57 बजे से शुरू हो रही है. यह तिथि 12 नवंबर दिन रविवार को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी. छोटी दिवाली का प्रदोष काल 11 नवंबर को पड़ रहा है, इसलिए छोटी दिवाली आज 11 नवंबर को है.
ये भी पढ़ें: Diwali Wishes: अपनों को इस बार ऐसे दें दिवाली की बधाई, ये रहे 10 बेहतरीन मैसेज
इस साल छोटी दिवाली पर तीन शुभ संयोग बन रहे हैं. इस दिन सुबह से ही प्रीति योग बना हुआ है, जो शाम 04:59 बजे तक रहेगा. उसके बाद आयुष्मान योग प्रारंभ हो जाएगा. जो अगले दिन शाम 04:25 बजे तक रहेगा. सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 01:47 बजे से सुबह 06:52 बजे तक है.
11 नवंबर को नरक चतुर्दशी भी मनाई जाएगी. इस दिन सूर्यास्त शाम 05:32 बजे होगा, जिसके साथ ही प्रदोष काल शुरू हो जाएगा. शाम 05 बजकर 32 मिनट से आप यम का दीपक जला सकते हैं. यमराज के लिए चौमुखी तेल का दीपक जलाकर घर की दक्षिण दिशा में रखें. कई स्थानों पर यम का दीपक नाली के पास या घर के मुख्य द्वार के पास दक्षिण दिशा में रखा जाता है.
उदयातिथि को अभ्यंग स्नान के लिए मान्यता प्राप्त है, इसलिए नरक चतुर्दशी का अभ्यंग स्नान 12 नवंबर को सुबह 05:39 बजे से सुबह 06:52 बजे तक है. उस दिन आपको अभ्यंग स्नान के लिए 01 घंटा 13 मिनट का समय मिलेगा. अभ्यंग स्नान करने से यमराज व्यक्ति को सौंदर्य प्रदान करते हैं इसलिए नरक चतुर्दशी को रूप चौदस भी कहा जाता है.
छोटी दिवाली पर यम दीपक जलाए जाते हैं और रात में मां काली और हनुमान जी की पूजा की जाती है. ये दोनों परेशानियों से बचाते हैं और नकारात्मकता को दूर करते हैं. उनके आशीर्वाद से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
दिवाली में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को रात्रि के समय हनुमान पूजा की जाती है. इस साल दिवाली की हनुमान पूजा 11 नवंबर को रात में होगी. दिवाली हनुमान पूजा का शुभ समय रात 11:45 बजे से 12:39 बजे तक है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today