अब भारत में GPS आधारित एक नई टोल टैक्स प्रणाली भी लागू हो गई है, जिसमें GNSS सिस्टम के ज़रिए टोल वसूला जाएगा. इस नई टोल प्रणाली में टोल की गणना सैटेलाइट की मदद से की जाएगी और आप जितने ज़्यादा किलोमीटर चलेंगे, आपको उतना ज़्यादा टैक्स देना होगा. इस नई प्रणाली में कुछ लोगों के लिए टोल फ़्री का भी प्रावधान है और आप कुछ तरकीबों के ज़रिए अपने टोल खर्च को कम या खत्म भी कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं नई टोल टैक्स प्रणाली के नियम.
GNSS आधारित टोल टैक्स व्यवस्था को अभी अनिवार्य नहीं बनाया गया है. यह अभी शुरुआती चरण में है और पूरी तरह लागू होने से पहले इसकी जांच की जा रही है. अब तक जो नियम सामने आए हैं, उनके अनुसार आइए जानते हैं कि किसे टैक्स नहीं देना होगा.
नई टैक्स व्यवस्था के नियमों के अनुसार, जब भी आप हाईवे पर यात्रा करेंगे, तो आपको पहले 20 किलोमीटर तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. जब आपकी 20 किलोमीटर की यात्रा पूरी हो जाएगी, तो आपका टैक्स 21वें किलोमीटर से काउंट होना शुरू हो जाएगा. अगर आपका घर हाईवे के किनारे है और आपको रोजाना यात्रा करनी पड़ती है, तो आपको 20 किलोमीटर तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. मौजूदा व्यवस्था में अगर किसी का घर टोल प्लाजा के पास है, तो उसे 5-10 किलोमीटर की यात्रा के लिए भी टोल देना पड़ता था, लेकिन अब ऐसे लोगों को टोल नहीं देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में किसानों की बढ़ेगी इनकम, सरकार फ्री में बांट रही है इन फसलों के बीज
उदाहरण के लिए, जब कुछ लोगों को काम या व्यवसाय के लिए हाईवे पर जाना होता था, तो उन्हें टोल प्लाजा की वजह से टैक्स देना पड़ता था. लेकिन अब टोल प्लाजा के बाद भी उन्हें 20 किलोमीटर तक टैक्स नहीं देना पड़ेगा. ऐसे में हाईवे पर रोजाना सफर करने वाले लोगों के लिए टैक्स-फ्री यात्रा होगी.
जीएनएसएस प्रणाली के पूर्ण रूप से लागू होने पर देश के गणमान्य व्यक्तियों के लिए टोल निःशुल्क सुविधा पहले की तरह बनी रह सकती है. एनएचएआई के नियमों के अनुसार, जिन लोगों को वर्तमान में टोल छूट दी जा रही है, उन्हें भविष्य में भी छूट मिल सकती है. हालांकि, सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: प्राकृतिक तरीके से केले की खेती ने बदली किसान की तकदीर, सिर्फ एक एकड़ खेत से कमाते हैं 4 लाख रुपये
नए टोल सिस्टम में लंबी दूरी तय करने वालों के लिए टोल टैक्स बचाना मुश्किल होगा. लेकिन, हाईवे पर कम दूरी तय करने वाले लोग टैक्स बचा पाएंगे. ऐसे में आपको यह देखना होगा कि हाईवे पर किन जगहों पर आप सर्विस रोड या पैरेलल रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बस यह हिसाब लगाना है कि हाईवे पर यात्रा 20 किलोमीटर तक ही होनी चाहिए. अगर आपको 25 किलोमीटर की यात्रा करनी है तो कोशिश करें कि 5 किलोमीटर दूसरे विकल्पों के ज़रिए पूरा करें और फिर 20 किलोमीटर की यात्रा मुफ़्त करें. इसके लिए आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसके साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जब आपकी 20 किलोमीटर की लिमिट रिन्यू हो जाएगी तो आप उस आधार पर यात्रा करके अपना टैक्स कम करवा सकते हैं. पहले आपको टोल प्लाजा पर पूरा टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब नई व्यवस्था में आप थोड़ी सी प्लानिंग करके अपना टैक्स कम करवा सकते हैं. इससे छोटे रूट पर यात्रा करने वालों को ज़्यादा फ़ायदा होगा.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today