BKU ने किसान महापंचायत बुलाई, 17 फरवरी को गन्ना भुगतान और एमएसपी समेत किसान हितों पर होगा मंथन 

BKU ने किसान महापंचायत बुलाई, 17 फरवरी को गन्ना भुगतान और एमएसपी समेत किसान हितों पर होगा मंथन 

भाकियू ने किसानों से कहा कि इस पंचायत में पहुंचकर आप सभी अपने हक व अधिकारों की आवाज को बुलंद करें. किसान महापंचायत में गन्ना मूल्य वृद्धि और भाव घोषित न करने, गन्ना समेत अन्य फसलों के भुगतान, एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेगी.

Advertisement
BKU ने किसान महापंचायत बुलाई, 17 फरवरी को गन्ना भुगतान और एमएसपी समेत किसान हितों पर होगा मंथन भाकियू ने किसानों को महापंचायत में शामिल होने के बुलाया है. (File Photo)

किसानों के हितों को लेकर आगामी 17 फरवरी को किसानों की महापंचायत का ऐलान किया गया है. भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना मूल्य, न्यूनतम समर्थन मूल्य, बिजली बिल और सिंचाई सुविधाओं को लेकर शासन प्रशासन को सचेत करने के लिए महापंचायत बुलाई है. पंचायत में उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के किसान बड़ी संख्या में शामिल होंगे. बीकेयू ने किसानों के मुद्दे को लेकर 28 फरवरी तक किसान महापंचायतों का ऐलान किया है. दूसरी ओर पंजाब में एसकेएम-केएमएम के नेतृत्व में चल रहे किसान आंदोलन में किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल 74 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. वे 26 नवंबर 2024 से सिर्फ पानी पी रहे हैं.

मुजफ्फरनगर में जुटेंगे किसान 

भारतीय किसान यूनियन ने किसानों का आह्वान करते हुए उन्हें महापंचायत में भारी संख्या में शामिल होने के बुलाया है. यह महापंचायत उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की गुड मंडी में 17 फरवरी 2025 को होगी. भाकियू ने किसानों से कहा कि इस पंचायत में पहुंचकर आप सभी अपने हक व अधिकारों की आवाज को बुलंद करें. किसान महापंचायत में गन्ना मूल्य वृद्धि और भाव घोषित न करने, गन्ना समेत अन्य फसलों के भुगतान, एमएसपी गारंटी कानून, नलकूपों पर बिना शर्त मुफ्त बिजली, एनजीटी कानून, पूरी ऋणमाफी सहित सभी मुद्दों को लेकर मंथन होगा. 

इससे पहले उत्तर प्रदेश-प्रयागराज-भारतीय किसान यूनियन की ओर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी महीने में आयोजित किसान महाकुंभ राष्ट्रीय चिंतन शिविर के अंतिम दिन किसान मजदूर महापंचायत हुई थी. पंचायत में राकेश टिकैत ने किसानों मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए और किसान आंदोलन के समर्थन में महापंचायतें करने का ऐलान किया था. जिसके तहत 9 फरवरी से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में किसान महापंचायतें की जा रही हैं. 

यूपी में कब और कहां होंगी किसान मजदूर महापंचायत 

  1. 17 फरवरी मुजफ्फरनगर 
  2. 23 फरवरी गाजियाबाद 
  3. 25 फ़रवरी पीलीभीत 
  4. 26 फरवरी शाहजहांपुर 
  5. 27 फरवरी अमेठी 
  6. 28 फरवरी मिर्जापुर 

किसान आंदोलन को भाकियू का समर्थन 

भारतीय किसान यूनियन ने पंजाब के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर चल रहे संयुक्त किसान मोर्चा राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा के आंदोलन को समर्थन दिया है. राकेश टिकैत पहले ही कह चुके हैं कि हम किसानों के साथ हैं और दोनों बॉर्डर और जगजीत सिंह डाल्लेवाल का समर्थन करते हैं. बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल पिछले 74 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. वे 26 नवंबर 2024 से सिर्फ पानी पी रहे हैं. उन्‍होंने सकंल्‍प लिया है कि जब तक सरकार एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं दे देती है, वे तब तक अन्‍न ग्रहण नहीं करेंगे. वे एमएसपी कानून समेत 12 मांगों को लेकर अनशन कर रहे है. 

ये भी पढ़ें 

POST A COMMENT