करेले की खेती से करें बंपर कमाई, यहां से सस्ते में खरीदें ऑनलाइन बीज

करेले की खेती से करें बंपर कमाई, यहां से सस्ते में खरीदें ऑनलाइन बीज

किसान आज कल नकदी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. वहीं, मौजूदा समय में पूरे साल करेले की मांग बाजारों में बनी रहती है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर सकते हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन करेले का बीज बेच रहा है.

Advertisement
करेले की खेती से करें बंपर कमाई, यहां से सस्ते में खरीदें ऑनलाइन बीजकरेले की खेती

किसान पारंपरिक खेती के अलावा सब्जियों की खेती करके अपनी आय में आसानी से बढ़ोतरी कर सकते हैं. अगर आप भी सब्जियों की खेती करने की सोच रहे हैं तो इस महीने करेले की खेती कर सकते हैं. करेले की खेती लगभग भारत के सभी राज्यों में बड़े पैमाने पर की जाती है. वहीं, करेले में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिस वजह से बाजारों में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है.

करेले के खेती की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि करेले की खेती में लागत के मुकाबले कमाई ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आप करेले की खेती करना चाहते हैं तो आप इसकी "हिरकानी" किस्म की खेती कर सकते हैं. आइए जानते हैं कहां से ऑनलाइन खरीद सकते हैं बीज.

यहां से खरीदें करेले का बीज

किसान आज कल नकदी फसलों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. वहीं, मौजूदा समय में पूरे साल करेले की मांग बाजारों में बनी रहती है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर सकते हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन करेले का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप इस वेबसाइट के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

करेले की किस्म की खासियत

हिरकानी करेले की एक खास किस्म है. इस किस्म की खेती उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में की जाती है. इस किस्म की खेती फरवरी से जून तक की जा सकती है. इस किस्म के फलों में गूदा अधिक होता है. इस किस्म के पौधों की लंबाई लगभग 1.20 मीटर और प्रत्येक फल लगभग 155 ग्राम का होता है. इस किस्म से प्रति एकड़ औसतन 140 हेक्टेयर प्रति क्विंटल तक उपज प्राप्त किया जा सकता है.

करेले की कितनी है कीमत

करेले का बीज आपको बाजार की कीमतों से सस्ता मिलेगा. बात करें करेले के बीज की कीमत की तो इसका 10  ग्राम का पैकेट फिलहाल 43 फीसदी छूट के साथ 31 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से करेले की खेती कर सकते हैं.

ऐसे करें करेले की खेती

करेले की बुवाई के लिए सबसे उचित समय जायद सीजन में जनवरी-फरवरी को माना जाता है. वहीं, खेत की तैयारी करते समय खेत में गोबर की खाद डालने के बाद कल्टीवेटर से अच्छी तरीके से जुताई करके मिट्टी को भुरभुरा बनाते हुए उसमें पाटा लगा कर समतल कर लें. बुवाई से पहले खेत में नालियां बना लें और इस चीज का विशेष ध्यान रखें कि खेत में जलभराव की स्थिति ना बने. फिर दोनों तरफ बनाई नाली में बीज की बुवाई करें. इसके अलावा किसान इन दिनों खेत में जाल बनाकर भी करेले की खेती कर सकते हैं. इससे किसानों को करेले की खेती में अच्छा मुनाफा हो सकता है. इसके अलावा किसान बगीचे में मचान विधि से भी इसकी खेती कर सकते हैं.

POST A COMMENT