अक्सर लोग सड़कों के किनारे या घर की छतों पर पक्षियों को दाना खिलाते नजर आ जाते हैं. क्योंकि पक्षियों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी है. लोगों को चाहिए कि पक्षियों को भी सेहतमंद दाना खिलाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार लोग अपने घर का बासी खाना पक्षियों के सामने डाल देते हैं, लेकिन बासी भोजन उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इससे पक्षियों की सेहत पर खराब प्रभाव पड़ता है, पक्षी बीमार हो सकते हैं. वहीं, कभी-कभार दूषित भोजन से मर भी सकते हैं. इसलिए अगर आप पक्षियों को शुद्ध और 100 फीसदी प्राकृतिक आहार खिलाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी की सहायता से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पक्षियों को खिलाने वाला शुद्ध और 100 फीसदी प्राकृतिक आहार बेच रहा है. इस को आप ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज और पौधे भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
पक्षियों के लिए शुद्ध एवं 100%प्राकृतिक आहार अब 1kg. के पैक में NSC के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध|
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) November 23, 2024
अभी ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें@ https://t.co/LxxUc9FjEl या QR कोड स्कैन करें|
मूल्य: 180/-रू.#NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @AgriGoI @ChouhanShivraj @mpbhagirathbjp @mkaurdwivedi pic.twitter.com/QRgorZwLLS
पक्षियों के लिए सबसे अच्छा कच्चा अनाज होता है. जैसे बाजरा, गेहूं, ज्वार आदि. पक्षी आसानी से कच्चे अनाज चुग लेते हैं. उनके लिए यह आसानी से पच भी जाता है. इन्हीं सभी अनाजों को मिक्स करके राष्ट्रीय बीज निगम ने शुद्ध और प्राकृतिक आहार बनाया है. ये दाने पक्षियों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इसे खाने से पक्षियों का शारीरिक ग्रोथ भी होता है.
अगर आप भी पक्षियों को शुद्ध और प्राकृतिक आहार खिलाना चाहते हैं तो इसका 1 किलो का बैग फिलहाल 28 फीसदी की छूट के साथ 180 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से पक्षियों को संतुलित आहार का दाना खिला सकते हैं.
पक्षियों को प्रतिदिन दाना डालना चाहिए. यूं तो पक्षी सब कुछ खा लेते हैं, लेकिन पक्षियों के लिए कच्चे अनाज ही फायदेमंद होते हैं. इसलिए पक्षियों को अनाज के अलावा कभी बासी भोजन नहीं देना चाहिए. वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार पक्षियों को दाना खिलाना शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही कष्टों का निवारण होता है. इसलिए जो दाना पक्षियों को दें, वह स्वच्छ हो.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today