गांव-गांव पहुंची हरित ऊर्जा, इस कंपनी ने बदली 10,000 से ज्यादा परिवारों की जिंदगी

गांव-गांव पहुंची हरित ऊर्जा, इस कंपनी ने बदली 10,000 से ज्यादा परिवारों की जिंदगी

एग्रीविजय ने किसानों को क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन देकर बड़ी सफलता हासिल की है. कंपनी ने 105% सालाना ग्रोथ हासिल की है और दो इन्वेस्टर्स को सफल एग्जिट मिला है, जिससे 400% रिटर्न मिला है. एग्रीविजय ने 18 राज्यों में 10,000 से ज़्यादा ग्रामीण घरों को ग्रीन एनर्जी दी है, जिससे किसानों की लागत कम करने और उनकी इनकम बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement
गांव-गांव पहुंची हरित ऊर्जा, इस कंपनी ने बदली 10,000 से ज्यादा परिवारों की जिंदगीग्रीन एनर्जी से बदली किसानों की किस्मत

AgriVijay एक ऐसा स्टार्टअप है जो किसानों और ग्रामीण परिवारों को सौर ऊर्जा, बायोगैस, सोलर पंप और अन्य ग्रीन एनर्जी उत्पाद उपलब्ध कराता है. इसका उद्देश्य है किसानों का खर्च कम करना, आय बढ़ाना और गांवों को स्वच्छ ऊर्जा से जोड़ना. कंपनी ने बताया कि उसके दो शुरुआती निवेशकों ने अपने पैसे पर 400% तक का रिटर्न कमाया है. ये निवेश 2022 में किए गए थे. इसका मतलब है कि AgriVijay ने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा काम किया है और निवेशकों का भरोसा जीता है.

दो नए निवेशकों से मिली मदद

कंपनी में दो नए निवेशक-ABIF IIT खड़गपुर और जोगिंदर सिंह शेखावत-भी शामिल हुए हैं. इनके आने से कंपनी के पास कुल ₹2.47 करोड़ की पूंजी हो गई है. इससे कंपनी को और ज्यादा किसानों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

ANIC 2.0 चैलेंज जीता, 1 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलेगी

AgriVijay ने AIM और NITI Aayog के ANIC 2.0 चैलेंज 2023 को भी जीता है. इसके तहत कंपनी को ₹1 करोड़ की ग्रांट मिलेगी. इस पैसे से कंपनी किसानों के लिए और बेहतर सोलर उत्पाद और नए ऊर्जा समाधान तैयार करेगी.

किसानों की मदद और लागत में कमी

कंपनी की सह-संस्थापक शोभा चंचलानी का कहना है कि “हमने हमेशा कोशिश की कि गांवों में रहने वाले लोगों को सस्ती और साफ ऊर्जा मिले. मुनाफा हमारा लक्ष्य नहीं था, किसानों की सहायता हमारा असली मकसद है.”

कंपनी के संस्थापक विमल पंजवानी के अनुसार, “जहां कई स्टार्टअप बहुत खर्च करते हैं, हमने सादगी और विश्वास का रास्ता चुना. गांव-गांव जाकर काम किया और यह रिटर्न उसी का नतीजा है.” AgriVijay ने पिछले एक साल में 105% की ग्रोथ हासिल की है. कंपनी ने 2024–25 में मुनाफा भी कमाया और सालभर की कमाई ₹5 करोड़ से ज्यादा रही. यह किसी ग्रामीण-आधारित कंपनी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.

ग्रामीण परिवारों को लाभ, 18 राज्यों में पहुंच

AgriVijay ने अब तक-

  • 10,350 से ज्यादा ग्रामीण परिवारों
  • 18 राज्यों,
  • 37 जिलों
  • और 600 गांवों
  • तक अपने सोलर और ग्रीन एनर्जी उत्पाद पहुंचाए हैं.

इनसे कई बड़े फायदे हुए हैं-

  • 900+ एकड़ भूमि सोलर से सिंचित
  • 1,24,000+ टन CO₂ उत्सर्जन में कमी
  • 2,64,000 किलो लकड़ी की बचत

कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

AgriVijay ने कई बड़े अवॉर्ड जीते हैं, जैसे-

  • SolarX Challenge 2024
  • Avinya Energy Startup Challenge 2025
  • NASSCOM SME Inspire Award 2025
  • ये पुरस्कार दिखाते हैं कि कंपनी का काम कितना भरोसेमंद और असरदार है.

किसानों के लिए और नए ऊर्जा समाधान

कंपनी अभी Pre-Series A फंडिंग राउंड की तैयारी कर रही है और उसे अधिग्रहण (acquisition) के ऑफर भी मिल रहे हैं. लेकिन कंपनी का कहना है कि उसका असली लक्ष्य है किसानों के लिए सस्ती, सुरक्षित और पर्यावरण-हितैषी ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराना.

ये भी पढ़ें: 

Tomato Price: जयपुर में सब्जियों के दाम आसमान पर, टमाटर और मटर 100 रुपये के पार
National Milk Day: गाय के दूध उत्पादन में USA-China नहीं ये देश बना नंबर वन, जानें वजह

POST A COMMENT