
शनिवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार में थे और यहां पर उन्होंने चुनावों से पहले मखाना किसानों का मिजाज भांपा. यूं तो हर राजनीतिक यात्रा कई तरह के रंगों से भरी होती है लेकिन शिवराज के लिए यह यात्रा 'डबल बोनान्जा' साबित हुई. दरअसल कृषि मंत्री जिस फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे, उसे कोई और नहीं बल्कि उनके ही साथी और सांसद राजीव प्रताप रूडी उड़ा रहे थे. रूडी उस फ्लाइट के को-पायलट थे और जिस अंदाज में उन्होंने यात्रियों को मौसम की जानकारी दी, उसने कृषि मंत्री का दिल जीत लिया. शिवराज सिंह चौहान ने अपना अनुभव खुद एक्स पर तो साझा किया ही साथ ही साथ फ्लाइट में ही एक चिट्ठी लिखकर रूडी को भी अपनी भावनाओं से रूबरू करवाया. रूडी जो कि एक बेहतरीन पायलट है, छपरा से बीजेपी के सांसद भी हैं.
कृषि मंत्री ने जो चिट्ठी लिखी और जो पोस्ट लिखी, वह कुछ इस तरह से है, 'आज पटना से दिल्ली की हवाई यात्रा मेरे लिए अविस्मरणीय रही, क्योंकि इस फ्लाइट के सह-कैप्टन थे मेरे प्रिय मित्र, वरिष्ठ राजनेता और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी जी. आज आपने यात्रियों को जिस रोचक अंदाज में सरल भाषा के साथ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की, उसने पूरी यात्रा के दौरान हम सबको यात्रा से जोड़े रखा.'
कृषि मंत्री ने आगे लिखा, 'कैसे आपने शुरुआत की, आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाए रखा है, कल से लगातार बारिश हो रही है. बादलों के बीच और हल्की बारिश के साथ हम दिल्ली की यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. रास्ते में हम बनारस के ऊपर से गुजरेंगे. फिर बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे. गंगा जी और यमुना जी के दर्शन करते हुए हम दिल्ली का सफर पूरा करेंगे और उतरते समय बादल न रहे तो नोएडा की हाई राइज बिल्डिंग्स की रोशनी भी देखने मिलेगी.'
कृषि मंत्री की मानें तो यह वाकई बहुत अलग अंदाज से दी गई जानकारी थी. उन्होंने लिखा, 'किस तरह से आप यात्रा से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी बता रहे थे, आपका यह अंदाज बहुत निराला लगा. अंत में जब आपने सुखद और सफल यात्रा के लिए यात्रियों से ताली बजाने का अनुरोध किया, उसमें अलग ही आत्मीयता देखने मिली. सचमुच, यह अनुभव अद्भुत और अभूतपूर्व रहा. ऐसे लोग विरले ही होते हैं, जो इतनी व्यस्तताओं के बीच भी अपने हुनर के लिए समय निकालते हैं. जमीन से जुड़े रहना इसी को कहते हैं.
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की मानें तो रूडी इकलौते ऐसे राजनेता हैं जिनके पास फ्लाइंग का भी लाइसेंस है. रूडी शायद दुनिया के इकलौते सांसद हैं जो एयरबस ए-320 जेट तो उड़ाते ही हैं साथ ही साथ भारत की लीडिंग एयरलाइनों में से एक में सीनियर फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर हैं.इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग मौकों पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान सुखोई 30-एमकेआई, राफेल फाइटर जेट और ग्रिपेन तक को उड़ाया है. वह बिहार के यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स के टीचर थे और साथ ही पटना हाई कोर्ट में कानूनी सलाहकार के तौर पर भी कुछ दिन काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today