scorecardresearch
Samunnati: खेती-किसानी में पैसा लगाने वाली कंपनी घाटे से मुनाफे में आई, 21 करोड़ का प्रॉफिट बटोरा 

Samunnati: खेती-किसानी में पैसा लगाने वाली कंपनी घाटे से मुनाफे में आई, 21 करोड़ का प्रॉफिट बटोरा 

कृषि कार्यों से जुड़ी संस्थाओं और किसान उत्पादक संगठनों यानी एफपीओ में पैसा लगाने वाली कंपनी समुन्नति वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफे में आ गई है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी 129 करोड़ के घाटे में चली गई थी.

advertisement
समुन्नति की देशभर के 23 राज्यों में फैली 100 से अधिक एग्रीकल्चर वैल्यू चेन हैं. समुन्नति की देशभर के 23 राज्यों में फैली 100 से अधिक एग्रीकल्चर वैल्यू चेन हैं.

देश के एग्रीकल्चर सेक्टर में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. कृषि से जुड़े कार्यों में जुटी कंपनियां मोटा मुनाफा हासिल कर रही हैं. इसी क्रम में खेती-किसानी से जुड़े कार्यों में पैसा लगाकर घाटे में चल रही कंपनी अब मुनाफे में आ गई है. यहां बात हो रही है कृषि कार्यों से जुड़ी संस्थाओं को फंड देने वाली कंपनी समुन्नति की. समुन्नति ने वित्त वर्ष 2023-24 के रिजल्ट जारी करते हुए बताया है कि उसे 21 करोड़ से अधिक प्रॉफिट हुआ है. 

साल भर पहले 129 करोड़ के घाटे में थी कंपनी

कृषि कार्यों से जुड़ी संस्थाओं और किसान उत्पादक संगठनों यानी एफपीओ में पैसा लगाने वाली कंपनी समुन्नति वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफे में आ गई है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी 129 करोड़ के घाटे में चली गई थी. एग्रीकल्चर वैल्यू चेन फाइनेंसर समुन्नति को वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रॉफिट में आ गई है. कंपनी ने 2022-23 में 129.7 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. उसके मुकाबले वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी ने 21.8 करोड़ का प्रॉफिट (पीबीटी) हासिल किया है. 

समुन्नति की बिक्री में 31 फीसदी का उछाल 

समुन्नति के संस्थापक और सीईओ एसजी अनिल कुमार ने कहा कि समुन्नति फाइनेंशियल इंटरमीडिएशन एंड सर्विसेज का फंड डिसबर्समेंट 27 प्रतिशत बढ़ा है और पिछले वर्ष के 2,775.8 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2024 के दौरान बढ़कर 3,525.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. एग्रीकल्चर फाइनेंशियल सॉल्यूशन देने वाली समुन्नति एग्रो की बिक्री इस दौरान 31 प्रतिशत बढ़ी है, जो पिछले वर्ष के 1,694 करोड़ रुपये से बढ़कर इस वर्ष 2,210 करोड़ रुपये पहुंच गई है. 

कंपनी की संपत्ति में 35 फीसदी की बढ़ोत्तरी 

एसजी अनिल कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए सबसे अच्छे वर्षों में से एक था. हमारे पास ग्रॉस ट्रांजैक्शन वैल्यू (जीटीवी) 5,835 करोड़ रुपये का शानदार रन रेट था, जो पिछले साल के 4,400 करोड़ रुपये की तुलना में अब तक का सबसे अधिक है. उन्होंने कहा (पीबीटी यानी टैक्स निकालने बिना प्रॉफिट एक बड़ी रिकवरी हासिल की है. उन्होंने कहा कि वर्ष के दौरान प्रबंधन के तहत संपत्ति 35 प्रतिशत बढ़कर 1,350 करोड़ रुपये हो गई है. बता दें कि समुन्नति की देशभर के 23 राज्यों में फैली 100 से अधिक एग्रीकल्चर वैल्यू चेन हैं.

ये भी पढ़ें - 

TAGS: