Last date is 14th December, update Aadhar card soon.आज के समय में आधार कार्ड की जरूरत हर जगह पड़ती है. सिम कार्ड खरीदने से लेकर घर खरीदने तक हर काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. अगर आप अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ इसी महीने यह मौका है. सरकार ने 14 दिसंबर तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की सुविधा दी है. इसके बाद अगर आप अपना आधार कार्ड अपडेट करते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा. आपको बता दें कि सरकार ने कहा है कि जिनका आधार कार्ड 10 साल पुराना है, वे इसे हर हाल में अपडेट करा लें.
UIADI 14 दिसंबर तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करेगा. अगर आप 14 दिसंबर के बाद आधार कार्ड अपडेट करते हैं तो आपको इसके लिए चार्ज देना होगा. यदि आप इस सीमा के बाद अपने आधार कार्ड को अपडेट करते हैं, तो आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है. यदि आप अतिरिक्त शुल्क नहीं देना चाहते हैं, तो तुरंत अपना आधार कार्ड अपडेट करें.
आप अपने आधार कार्ड में अपने घर का पता, फोन नंबर, नाम, ईमेल आईडी आदि अपडेट कर सकते हैं. लेकिन अगर आप फोटो, बायोमेट्रिक और आईरिस जैसी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नामांकन केंद्र पर जाना होगा और चार्ज भी देना होगा.
ये भी पढ़ें: SBI क्लर्क के 8000 से ज्यादा पदों पर भर्ती कर रहा, ग्रेजुएट अभ्यर्थी ऑनलाइन करें आवेदन
अगर आप 14 दिसंबर तक आधार अपडेट नहीं कराते हैं तो इसके बाद आपको अपडेट कराने के लिए पैसे चुकाने होंगे. 14 दिसंबर के बाद आधार कार्ड अपडेट के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जाएगा. UIDAI ने कहा है कि इस सर्विस को सिर्फ myAadhaar पोर्टल पर ही अपडेट किया जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today