scorecardresearch
Rajasthan Assembly Elections 2023: 43 हजार ने डाले घर से वोट, पहली बार हुई है पहल

Rajasthan Assembly Elections 2023: 43 हजार ने डाले घर से वोट, पहली बार हुई है पहल

प्रदेश में मंगलवार को होम वोटिंग के पहले दिन 9,687 बुजुर्ग तथा 2,655 दिव्यांग, बुधवार को 10,354 बुजुर्ग एवं 2701 दिव्यांग एवं गुरूवार को 14,311 बुजुर्ग एवं 3123 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है. 

advertisement
43 हजार ने डाले घर से वोट, पहली बार हुई है पहल 43 हजार ने डाले घर से वोट, पहली बार हुई है पहल

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अब तक 43 हजार मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया है. इस बार निर्वाचन विभाग ने 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग वोटर्स के लिए घर से वोट देने की सुविधा शुरू की है. विभाग की टीमें इस तरह के मतदाताओं के घर जाकर उनसे वोट करवा रही हैं. इसी सप्ताह मंगलवार से होम वोटिंग शुरू की गई है. अब तक 43,411 वोटर्स ने मतदान किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है.

प्रदेश में मंगलवार को होम वोटिंग के पहले दिन 9,687 बुजुर्ग तथा 2,655 दिव्यांग, बुधवार को 10,354 बुजुर्ग एवं 2701 दिव्यांग एवं गुरूवार को 14,311 बुजुर्ग एवं 3123 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है. 

62 हजार ने किया होम वोटिंग के लिए आवेदन

होम वोटिंग के लिए प्रदेशभर में 62,927 वोटर्स ने आवेदन किया था. इन वोटर्स के लिए विशेष मतदान दल इनके घर जाकर गोपनीयता के साथ वोट डलवा रहे हैं. होम वोटिंग के तहत 19 नवंबर तक वोटिंग करवाई जाएगी. वहीं, जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर नहीं मिलेंगे, उनके लिए उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार भी विजिट करेंगे. अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं.

सौ फीसदी मतदान के लिए सतरंगी सप्ताह की शुरूआत

विधानसभा चुनावों में सौ फीसदी वोटिंग के लिए वोटर्स को जागरुक किया जा रहा है. इसके लिए जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सतरंगी सप्ताह की शुरूआत की है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर सतरंगी सप्ताह के पहले दिन जिला स्वीप टीम की ओर से जयपुर के सीकर हाउस स्थित हाजी कॉलोनी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हम भी नाचेंगे, गाएंगे वोट डालकर आएंगे थीम पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या कांग्रेस की गारंटियों का जवाब दे पाया है बीजेपी का संकल्प पत्र?

जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुए कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से आमजन से मतदान की अपील की. किशनपोल और आदर्शनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए आयोजित कार्यक्रम में जिला स्वीप आइकॉन नूर शेखावत एवं अक्षय भटनागर आकर्षण का केन्द्र रहे. इस दौरान मैं भारत हूं गीत का प्रसारण किया गया, साथ ही मौजूद सैकड़ों लोगों को केवाईसी, सी-विजिल, सक्षम एवं वोटर्स हेल्पलाइन एप के बारे में भी जानकारी दी गई. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Elections: गेहूं का भाव 2700 रुपये, ERCP और 12 हजार सम्मान निधि देने का BJP ने किया वादा

नूर शेखावत के साथ कई थर्ड जेंडर्स ने भी आमजन से 25 नवंबर को जरूर मतदान करने की अपील की. जिला स्वीप नोडल अधिकारी ने आमजन को मतदान की शपथ दिलाई. आदर्श नगर रिटर्निंग अधिकारी अयूब खान, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक बी.पी. चंदेल, जिला स्वीप प्रभारी सैयद असगर नकवी सहित किशनपोल एवं आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम के सदस्य मौजूद रहे.