आज कल लोग गार्डनिंग के काफी शौकीन हो गए हैं. वहीं आमतौर पर लोगों को लगता है कि गार्डनिंग करने के लिए पौधे या बीज लगाने की जरुरत होती है. लेकिन ऐसा नहीं है आप पत्तों से भी पौधे लगा सकते हैं. ऐसे कई पौधे हैं जिन्हें उनकी पत्तियों से भी उगाया जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसे कौन से पौधे हैं जिसे केवल पत्ती के मदद से खूबसूरत पौधा उगाया जा सकता है.
स्नेक प्लांट अपने गहरे हरे रंग की धारियों के साथ सुंदर हरे पत्ते के कारण डेकोरेटिव प्लांट के तौर पर जाना जाता है. यह पौधा इसलिए भी लोकप्रिय है क्योंकि यह काफी कठोर होता है और कम रोशनी और सूखे की स्थिति में भी आसानी से जीवित रह सकता है. आप स्नेक प्लांट का ताजा पत्ता चुनें और उसे तेज चाकू की सहायता से काट लें. वहीं उसे एक कंटेनर में लगा दें. कुछ ही दिनों में आपका पौधा तैयार हो जाएगा.
एलोवेरा अपने विभिन्न स्वास्थ्य और औषधीय लाभों के कारण एक लोकप्रिय हाउस प्लांट है. आप इस पौधे को पत्तियों से उगा सकते हैं. इसके लिए आपको स्वस्थ एलोवेरा के पौधे से एक पत्ता लेना होगा और इसे तब तक गर्म स्थान पर रखना जब तक कि आप कटी हुई सतह पर एक पतली परत न पड़ जाए. एक बार यह हो जाने के बाद, पत्ती को अच्छी गुणवत्ता वाले पॉटिंग मिक्स से भरे गमले में लगा दें.
कैक्टस घरों और बगीचों में उगाने के लिए सबसे अच्छा पौधा होता है. क्योंकि इस पौधे की रख-रखाव की डिमांड कम होती है. वहीं कैक्टस के पत्ते को लगाना काफी आसान है. आपको बस एक अच्छी जड़ वाले पौधे से एक कटिंग लेनी है और उसे एक या दो दिन के लिए सूखाना है. फिर जब कटिंग सूख जाए तो आप उसे अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी से भरे छोटे गमले में लगा सकते हैं.
स्नेक और एलोवेरा के अलावा आप अपनी बालकनी में केवल पत्तों की मदद से मनी प्लांट भी उगा सकते हैं. इसके लिए आपको मनी प्लांट के पत्ते की कटिंग को गमले या कांच के बोल में लगाना होता है. कुछ ही दिनों में आपका पौधा तैयार होने लगता है. इसके अलावा यह एक वास्तु से जुड़ा पौधा भी है, जो घर में भाग्य लाने और खूबसूरती के लिए भी घर में लगाया जाता है.
रबर प्लांट एक सुंदर और सदाबहार पौधा होता है, जो अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है. इसे घरों में सजावट के तौर पर लगाया जाता है. वहीं रबर प्लांट को लगाने के लिए आपको बीज खरीदने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि इसे आप पत्तों की मदद से भी आसानी से लगा सकते हैं. इसकी पत्तियां बेहद खूबसूरत होती हैं और घर की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ ही यह घर के अंदर की हवा को भी साफ करने में भी मदद करता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today