उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बीते दिनों जो कृषि मेला आयोजित हुआ, वहां कई पशु चर्चा में रहे. इन्हीं में से एक था हरियाणा का 5 फुट 7 इंच और 16 कुंतल का घोलू -2. घोलू-2 एक भैंसा है जिसने इस मेले मेंं खूब चर्चा बटोरी.
हरियाणा के पानीपत निवासी घोलू 2 के मालिक नरेंद्र सिंह की मानें तो घोलू 2 की मां का नाम राणी और पिता का नाम पीसी 483 है. दादा का नाम घोलू है और घोलू 2 के दादा घोलू 11 साल तक नेशनल चैंपियन रह चुके हैं जबकि घोलू 2 भी 6 बार नेशनल चैंपियनशिप जीत चुका है ओर हाल ही में 13 मार्च को घोलू 2 हरियाणा के दादरी में हुए स्टेट शो में 5 लाख रुपये का बेस्ट एनिमल ऑफ दा शो का ख़िताब जीत कर आया है.
घोलू 2 के मालिक नरेंद्र बताया की घोलू 2 दिन में 30 किलो हरा सूखा चारा ओर 10 किलो चने खाता है जिसमें तक़रीबन 30 हज़ार रुपये महीने का खर्चा आता है जबकि घोलू 2, से उसके मालिक की आमदनी 30 से 40 करोड़ रुपये सालाना है.
आप सभी को जानकर हैरानी होगी की इस भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये लग चुकी है. घोलू 2 के मालिक नरेंद्र का कहना है कि इस भैंसे कि कीमत कई कंपनियों ने 10 करोड़ रुपये लगाई है. क्योंकि इस भैंसे से सालाना कमाई 30 से 40 करोड़ रुपये है.
घोलू 2 अपने बेहतर सीमन के लिए भी काफी मशहूर है. साथ ही घेलू 2 ने पिछले साल से इस साल तक जितने भी प्रदर्शनी में भाग लिया है उसमें सभी में फर्स्ट आया है और चैंपियन बना है. इसकी उम्र अभी 5 साल साल और यह 6 चैंपियनशिप बन चुका है.
घोलू 2 के मालिक ने बताया कि उसकी सेवा में पूरा परिवार है लगा रहता है. साथ ही चार से पांच नौकर भी इसकी सेवा करते हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर इसकी जगह को तीन से चार बार बदला जाता है और इसके नहाने के लिए स्विमिंग पूल आदि की भी सुविधाएं की गई हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today