उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुलाई समीक्षा बैठकउत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लखनऊ में स्थित कृषि निदेशालय के सभागार में 100 कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के कार्यों की समीक्षा की, जिसमें एफपीओ द्वारा बीज विधायन संयंत्रों की स्थापना और बीज उत्पादन की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई. समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि 24 एफपीओ ने अब तक 80,960 क्विंटल बीज का उत्पादन और उसका विक्रय उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम को कर दिया है. बैठक में उन एफपीओ की स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई जो आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहे हैं, और साथ ही उन्हें सख्त निर्देश भी दिए गए।
बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि 27 एफपीओ द्वारा अभी तक बीज प्रमाणीकरण संस्था में अपना पंजीकरण नहीं कराया गया है, और ऐसे एफपीओ तत्काल अपना पंजीकरण करा लें. उन्होंने चेतावनी दी कि पंजीकरण न कराने की स्थिति में सरकार द्वारा दिए गए अनुदान की वसूली की कार्यवाही की जाएगी. इसके अलावा, यह भी मामला सामने आया कि 32 एफपीओ के उत्पादित बीज अब तक उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम द्वारा क्रय नहीं किए गए हैं, जिस पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए.
कृषि मंत्री शाही ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि एफपीओ केवल गेहूं और धान ही नहीं, बल्कि ढैंचा के बीज को भी नियामानुसार प्रमाणित कर उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम को विक्रय करेंगे ताकि राज्य में प्रमाणित बीज की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके. उन्होंने संबंधित योजना अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कृषि उत्पादक संगठनों को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने किए जाने वाले आवश्यक कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इस दौरान कृषि विभाग और उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने एफपीओ को आने वाली समस्याओं को दूर करने तथा बीज उत्पादन और विक्रय की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए एक कार्ययोजना प्रस्तुत की. बैठक में प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र, निदेशक कृषि डॉ. पंकज त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के निदेशक पीयूष शर्मा, उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण के निदेशक टीपी चौधरी, अपर निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र अनिल पाठक उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-
UP के गन्ना किसानों ने सुनाई 2017 से पहले सरकारों की कहानी; बोले- योगीराज में ऐसे बदली किस्मत
Innovative farmer : किसान ने कबाड़ से बनाई 'सुपर मशीन', जो करती है खेती ये तीन जरूरी काम
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today