उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाहीयोगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को समय पर खाद उपलब्ध करवाने के लिए सख्त रूख अपनाया है. इसी क्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश में उर्वरकों की कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 64 जिलों में किसानों के लिए 4,000 मीट्रिक टन से ज्यादा खाद उपलब्ध है. जबकि केवल 11 जिले ऐसे हैं जहां स्टॉक 200 मीट्रिक टन से कम है, लेकिन कुल मिलाकर संकट जैसी कोई स्थिति नहीं है.
शाही ने आगे बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद पिछले कुछ दिनों से कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, टैगिंग और तस्करी की शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही थीं. इन शिकायतों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने में विफल रहने तथा अपने पदेन दायित्वों का उचित ढंग से निर्वहन न करने के कारण जिला कृषि अधिकारी सिद्धार्थनगर मोहम्मद मुजम्मिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
कृषि मंत्री ने सदन को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उर्वरकों के वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सिद्धार्थनगर में उर्वरक की कोई कमी नहीं थी, फिर भी वहां से तस्करी और कालाबाजारी की सूचनाएं मिल रही थीं, जिस पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा कोई प्रभावी रोक नहीं लगाई गई.
शाही ने बताया कि इसी लापरवाही और प्रशासनिक विफलता को देखते हुए यह दंडात्मक कार्यवाही की गई है.
उन्होंने आगे कहा कि विभाग के सभी अधिकारियों को सचेत किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में उर्वरकों की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करें और अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं. वहीं किसानों को खाद की उपलब्धता में बाधा डालने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को DAP, यूरिया और पोटाश समय पर तथा सही दाम पर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है. सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नकली खाद बेचने, मिलावट करने या कालाबाजारी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.
कृषि विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार यूरिया, डीएपी और एनपीके की कुल उपलब्धता 130 लाख मीट्रिक टन से अधिक है.
ये भी पढ़ें-
यूपी में किसानों को खाद के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा, अब सीधे तय होगी अफसरों की जवाबदेही!
यूपी में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगा NSA, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today