कपास पर बोंड इल्ली का प्रकोप हो जाए तो क्या करें किसान, किन दवाओं का करें छिड़काव? 

कपास पर बोंड इल्ली का प्रकोप हो जाए तो क्या करें किसान, किन दवाओं का करें छिड़काव? 

पिंक बॉलवर्म को ही बोंड इल्ली कहते हैं. इसके प्रकोप से कपास की फसल (बोंड) के ठीक ऊपर सुंडी नजर आती है. बीज के अंदर बड़ी-बड़ी इल्लियां दाखिल हो जाती हैं और फसल को खोखला कर देती हैं. महाराष्‍ट्र के कई किसान इसके प्रकोप से परेशान हैं. विशेषज्ञों की मानें तो किसान अगर कीटनाशकों का सही मात्रा में छिड़काव करें तो बोंड इल्‍ली के प्रकोप से छुटकारा पाया जा सकता है.

Advertisement
कपास पर बोंड इल्ली का प्रकोप हो जाए तो क्या करें किसान, किन दवाओं का करें छिड़काव? कपास में गुलाबी सुंडी के प्रकोप से किसानों को होता बड़ा नुकसान

महाराष्‍ट्र के नागपुर के तहत आने वाले कामठी तहसील के कुछ गांवों में कपास की खेती करने वाले किसान इन दिनों खासे परेशान हैं. ये किसान कपास की फसलों पर गुलाबी बोंड इल्‍ली या पिंक बॉलवर्म के प्रकोप की वजह से चिंता में हैं. कामठी के मौजा वरंभा, मांगली, वडोदा गांव में कपास की फसल पर गुलाबी बोंड इल्‍ली के प्रकोप की खबर आने के बाद विशेषज्ञों ने इनका निरीक्षण किया. इन निरीक्षणों के बाद उन्‍होंने किसानों को ऐसे उपायों के बारे में बताया है, जिसके बाद वह बोंड इल्‍ली के हमले से छुटकारा पा सकते हैं. 

कीटनाशकों का सही इस्‍तेमाल 

कृषि विशेषज्ञों की टीम ने प्रभावित इलाकों के दौरे के बाद किसानों को बताया कि कीटनाशकों का सही मात्रा में छिड़काव करके बोंड इल्‍ली के प्रकोप से छुटकारा पाया जा सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार ट्रायएजोफॉस 40 इसी, 30 मिली या डेल्‍टामेथ्रीन 2.8 का 10 मिली घोल, 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़का जाना चाहिए. विशेषज्ञों की मानें तो अगर बोंड इल्‍ली का प्रकोप 90 फीसदी से ज्‍यादा है तो ऐसे में ट्रायएजोफॉस 35 ईसी प्‍लस डेल्‍टामेथ्रीन 18 मिली या क्‍लोरेट्रेनीलिप्रोल 9.3 फीसदी प्‍लस लॅब्‍डासहॉलोथ्रीन पांच मिली या इंडक्जिकार्ब प्‍लस एसीटामाप्रिड 10 मिली या क्‍लोरोपाइरीफॉस प्‍लस सायपरमेथ्रीन 20 मिली का घोल 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव किया जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें-कपास में गुलाबी सुंडी का सफाया करेगा AI फेरोमोन ट्रैप, ICAR ने तैयार की ये नई मशीन

किसान हुए परेशान 

विशेषज्ञों के अनुसार इस छिड़काव के समय किसानों को पूरी सतर्कता बरतनी जरूरी है. भारत में पिछले दो सालों से कपास के किसान फसल पर अचानक पिंक बॉलवर्म यानी गुलाबी सुंडी के हमले से काफी परेशान हैं. इसके प्रकोप से किसानों को भारी मात्रा में नुकसान सहना पड़ रहा है. किसानों की मानें तो कृषि विभाग की तरफ से इस तरफ ठीक से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसकी वजह से कपास उत्पादक किसानों की चिंताओं में दिन पर दिन इजाफा होता जा रहा है. 

यह भी पढ़ें-ला नीना का असर! इस साल चावल उत्पादन में उछाल की उम्मीद, निर्यात भी बढ़ेगा

इल्ली से फसल को नुकसान 

पिंक बॉलवर्म के प्रकोप में कपास की फसल (बोंड) ठीक ऊपर सुंडी नजर आती है. बीज के अंदर बड़ी-बड़ी इल्लियां दाखिल हो जाती हैं और फसल को खोखला कर देती है. जब फसल में फूल आने वाले होते हैं तो यह इल्‍ली उन्‍हें अपना शिकार बनाती है. फूल के बाद इसका ठिकाना फसल (बोंड) होता है. जैसे ही यह बीज में दाखिल होती है प्रवेश करती है, उसे खत्‍म करना शुरू कर देती है. विशेषज्ञों की मानें तो इसे मारना बहुत मुश्किल है. वहीं किसानों का कहना है कि कीटनाशक का छिड़काव करने पर भी इस प्रकोप पर कोई असर नहीं होता है. 

POST A COMMENT