Drumstick Farming: अगर आप कम समय, कम निवेश और कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको सहजन की खेती (Drumstick Farming) करनी चाहिए. शहरों में सड़क के किनारे के अलावा, गांवों में सहजन का पौधा बिना किसी विशेष देखभाल के ही किसानों द्वारा अपने घर के पास लगाया जाता है. वहीं, सहजन के पौधे से साल में दो बार फल प्राप्त किया जाता है. बाजारों में भी सहजन के फूल, छोटे-छोटे सहजन से लेकर बड़े सहजन के फलों का अच्छा कीमत मिल जाता है. वही दक्षिण भारत के लोगों की बात करें तो वहां के लोग सहजन के फूलों, फल और पत्तियों का इस्तेमाल कई प्रकार की सब्जियों के रूप में पूरे साल करते हैं.
सहजन की फलियों और पत्तियों की बाजार में भारी मांग होने की वजह से आजकल सहजन की खेती (Drumstick Farming) की ओर किसानों का रूझान भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. आपको जानकार यह हैरानी होगी कि सहजन का पौधा लगाने के लगभग 10 महीने बाद ही फल देने लगता है और एक बार लगाने के बाद यह 4 साल तक फल देता है.
दुनिया में भारत के अलावा फिलीपींस, हवाई, मेक्सिको, श्रीलंका, मलेशिया ऐसे देश है, जहां पर सहजन की खेती विशेष रूप से की जाती है. अगर आप भी सहजन की खेती करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले इसके नवीनतम और ज्यादा पैदावार देने वाले किस्म की बुवाई करें. उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए सहजन की किस्म ज्योति-1 उन्नत किस्म है. यह किस्म बहुत ज्यादा फलियां देती है. अगर आप इस किस्म के बीज से पौध तैयार करके खेत में लगाएंगे, तो ज्यादा अच्छा रहेगा. वहीं एक एकड़ जमीन में लगभग 1200 पौधे लगा सकते हैं.
साल में दो बार फल देने वाले सहजन की किस्मों की तुड़ाई आमतौर पर फरवरी-मार्च और सितम्बर-अक्टूबर में होती है. प्रत्येक पौधे से लगभग 200-400 (40-50 किलोग्राम) सहजन पूरे साल में प्राप्त हो जाता है. वहीं सहजन की तुड़ाई बाजार में मांग और फल के आकार के अनुसार 1 से 2 माह तक चलता है. गौरतलब है कि सहजन के फल में रेशा आने के बाद से कीमत अच्छी नहीं मिलती है. इसलिए ज्यादा लाभ लेने के लिए समय से फलों की तुड़ाई कर मंडीकरण कर देना चाहिए.
किसानों को सहजन की खेती से साल में दो बार फल मिलते हैं. वहीं पहले साल ही हर पौधे से करीब 40-50 किलोग्राम सहजन सालभर में मिलता है. पौधा जैसे-जैसे बड़ा होता है, वैसे-वैसे वजन बढ़ता जाता है. एक एकड़ में करीब सहजन के 1200 पौधे लगते हैं. वहीं पौधे लगाने का खर्च 50-60 हजार आता है. एक एकड़ में सहजन का उत्पादन करने से आराम से 1 लाख रुपए से अधिक की कमाई की जा सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today