प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार आज 11 अगस्त को ज्यादा उपज देने वाली 65 फसलों की 109 नई किस्मों को लॉन्च कर दिया है. इन किस्मों में अनाज, बागवानी, चारा फसलें समेत कई अन्य फसलों की किस्में शामिल हैं. खात बात ये है कि यह सभी किस्में जलवायु अनुकूल और जैव-सशक्त हैं. यानी इन किस्मों के जरिए उपज बढ़ाने में मदद मिलेगी और क्वालिटी बेहतर होने से किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी, जो उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसलों की 109 नई किस्मों को लॉन्च करने के बाद किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत की. इन नई फसल किस्मों के महत्व पर चर्चा करते हुए उन्होंने कृषि में मूल्य संवर्धन के महत्व पर जोर दिया. किसानों ने कहा कि ये नई किस्में बेहद फायदेमंद होंगी क्योंकि ये उनके खर्च को कम करने में मदद करेंगी और पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव डालेंगी
प्रधानमंत्री ने बाजरा के महत्व पर चर्चा की और रेखांकित किया कि लोग कैसे पौष्टिक भोजन की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने प्राकृतिक खेती के लाभों और जैविक खेती के प्रति आम लोगों के बढ़ते विश्वास के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि लोग जैविक खाद्य पदार्थों का उपभोग और मांग करने लगे हैं. किसानों ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की.
किसानों ने जागरूकता पैदा करने में कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) द्वारा निभाई गई भूमिका की भी सराहना की. प्रधान मंत्री ने सुझाव दिया कि केवीके को किसानों को उनके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित की जा रही नई किस्मों के लाभों के बारे में हर महीने सक्रिय रूप से सूचित करना चाहिए. उन्होंने नई फसल किस्मों के विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना भी की.
जारी की गई 61 फसलों की 109 किस्मों में 34 क्षेत्रीय फसलें और 27 बागवानी फसलें शामिल हैं. खेत की फसलों में, बाजरा, चारा फसलें, तिलहन, दालें, गन्ना, कपास, फाइबर और अन्य संभावित फसलों सहित विभिन्न अनाजों के बीज जारी किए गए. बागवानी फसलों में विभिन्न प्रकार के फल, सब्जी फसलें, वृक्षारोपण फसलें, कंद फसलें, मसाले, फूल और औषधीय फसलें जारी की गईं.
पीएम मोदी ने कहा कि लैब से लेकर जमीन तक सीधे जानकारी जानी चाहिए. तीन अलग-अलग जगहों पर पीएम मोदी ने 109 किस्म के बीज राष्ट्र को समर्पित किए. पीएम मोदी ने किसानों और वैज्ञानिकों से बातचीत की. पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को कुछ सुझाव भी दिए. किसानों की आय बढ़ाना सरकार का संकल्प है. ये एक सतत प्रक्रिया है, जो बीज आज जारी किए गए हैं, तो प्रजनक से लेकर फाउंडेशन बीज तक एक साल का समय लगेगा.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 61 फसलों की 109 प्रजातियों के बीज तैयार किए गए हैं. मैं इन किस्मों के बीजों के उत्पादन के लिए वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं. 109 किस्म के बीज किसानों का जीवन भी बदलेंगे, मुनाफा भी बढ़ाएंगे, जनता के पोषण के लिए उपयोगी होंगे और निर्यात को बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के किसान भाइयों-बहनों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. किसानों का उत्पादन बढ़े, वे देश में अन्न के भंडार भरें, इस दिशा में प्रधानमंत्री मोदी ने जलवायु अनुकूल किस्मों को किसानों को समर्पित कर दी हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today