धान की नई हाइब्रिड किस्मों में कम उपज के दावों से खलबली, संसद तक पहुंचा मुद्दा, IIT-खड़गपुर को मिली जांच 

धान की नई हाइब्रिड किस्मों में कम उपज के दावों से खलबली, संसद तक पहुंचा मुद्दा, IIT-खड़गपुर को मिली जांच 

पंजाब में उगाई गई धान की कुछ नई हाईब्रिड किस्मों से तय मानक से कम चावल की पैदावार देखी गई है. इन दावों की सत्यता की जांच के लिए आईआईटी-खड़गपुर को जिम्मेदारी दी गई है. 

Advertisement
धान की नई हाइब्रिड किस्मों में कम उपज के दावों से खलबली, संसद तक पहुंचा मुद्दा, IIT-खड़गपुर को मिली जांच कुछ नई हाईब्रिड किस्मों से चावल की कम पैदावार देखी गई है.

धान की कुछ नई हाईब्रिड किस्मों में कम पैदावार की शिकायतों और दावों से खलबली मच गई है. यह मुद्दा लोकसभा तक पहुंच गया. पंजाब में नई किस्मों की बुवाई करने वाले किसानों की ओर से कम चावल पैदावार के दावों की जांच आईआईटी खड़गपुर को सौंपी गई है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के नेतृत्व में बीजों को विकसित करता है. बता दें कि अगस्त महीने में पीएम मोदी ने 109 जलवायु अनुकूल और बॉयोफर्टिफाइड किस्मों को लॉन्च किया था. 

पंजाब में नई किस्मों में कम उपज की जांच करेगी आईआईटी

केंद्र सरकार ने धान की नई हाइब्रिड किस्मों में कम पैदावार के दावों को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. लोकसभा में मंगलवार को यह जानकारी दी गई. बताया गया कि पंजाब में उगाई गई धान की कुछ नई हाईब्रिड किस्मों से तय मानक से कम चावल की पैदावार देखी गई है. इन दावों की सत्यता की जांच के लिए आईआईटी-खड़गपुर को जिम्मेदारी दी गई है. 

171 लाख टन धान में से 169 लाख टन खरीदी गई 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने मंगलवार को पंजाब में धान की खरीद से संबंधित सवाल के जवाब में एक लिखित बयान में कहा कि सरकार ने चालू खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 के दौरान राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 169 लाख टन धान की खरीद की है. पंजाब में धान खरीद की अवधि 1 अक्टूबर से शुरू हुई और 30 नवंबर तक जारी रही थी.

राज्य सरकार की खरीद एजेंसियों और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने आढ़तियों (कमीशन एजेंटों) के जरिए एमएसपी पर 169 टन धान की खरीद की है, जबकि 27 नवंबर तक मंडियों में 171 टन धान की आवक दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि 1,823 नियमित अधिसूचित मंडियों के अलावा राज्य सरकार की ओर से एमएसपी पर धान खरीद के लिए 951 सार्वजनिक स्थान सह अस्थायी यार्ड और 475 चावल मिल सह अस्थायी यार्ड चालू किए गए हैं.

हरियाणा से परमल धान की 54 लाख टन खरीद 

हरियाणा के किसानों से परमल धान उपज खरीद का टारगेट 60 लाख मीट्रिक टन तय था, खरीद एजेंसियां टारगेट से 6 लाख टन उपज ही खरीद सकी हैं. 15 नवंबर को हरियाणा में खरीद अवधि खत्म हो गई थी. सभी खरीद एजेंसियों ने राज्य की सभी अनाज मंडियों में 60 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य के मुकाबले 53.96 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस साल की खरीद पिछले सीजन में हासिल की गई 59 लाख मीट्रिक टन से भी काफी पीछे है.

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT