Maharashtra News: हिंगोली में धड़ल्ले से जारी है फर्जी खाद-बीज की बिक्री, विरोध में सड़कों पर उतरे किसान 

Maharashtra News: हिंगोली में धड़ल्ले से जारी है फर्जी खाद-बीज की बिक्री, विरोध में सड़कों पर उतरे किसान 

महाराष्ट्र के हिंगोली में पिछले चार महीने से फर्जी जैविक खाद और बीज बेचने वाली कंपनी के खिलाफ किसानों और किसान संगठनों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. संगठन के कार्यकर्ता जिंदा बकरा, मुर्गे, शराब की बोतलें और सिगरेट, तंबाखू जैसे पैकेट लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

Advertisement
Maharashtra News: हिंगोली में धड़ल्ले से जारी है फर्जी खाद-बीज की बिक्री, विरोध में सड़कों पर उतरे किसान हिंगोली में धड़ल्ले से जारी है फर्जी खाद-बीज की बिक्री

महाराष्ट्र के हिंगोली में पिछले चार महीने से फर्जी जैविक खाद और बीज बेचने वाली कंपनी और दुकानदारों के खिलाफ करवाई करने की मांग को लेकर स्वाभिमानी किसान संघटन लगातार आंदोलन कर रहा है. मगर अभी तक फर्जी कंपनी के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में किसान संघटन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन का एक अनूठा तरीका अख्तियार किया. कार्यकर्ताओं के इस तरीके को देखकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल, स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ता जिंदा बकरा, मुर्गे, शराब की बोतलें और सिगरेट, तंबाखू जैसे पैकेट लेकर आंदोलन कर रहे हैं और लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. 

ये सभी कार्यकर्ता हिंगोली जिला कृषि अधिकारी के दफ्तर के दरवाजे पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. स्वाभिमानी किसान संघटन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि फर्जी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कृषि अधिकारी किसानों से पार्टी मांग रहे हैं, इसलिए किसान भी पार्टी का हर सामान लेकर उनके दफ्तर में पहुंच रहे हैं.

अधिकारी पर पार्टी मांगने का आरोप 

स्वाभिमानी किसान संगठन की ओर से आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ दिन पहले वे फर्जी जैविक खाद-बीज बेचने वाली कंपनियों और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला कृषि अधीक्षक और क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी के पास गए थे. किसान संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ वे किसान भी थे जिनकी फसलें नकली बीज और खाद के चलते बर्बाद हो गई हैं. लेकिन जब किसान और संगठन के कार्यकर्ता कृषि अधिकारी के पास पहुंचे तो वहां पार्टी की मांग की गई. कृषि अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने कहा कि दुकानदार कार्रवाई नहीं करने के लिए पार्टी देते हैं. 

ये भी पढ़ें:- कोटा के पशु मेले में लगेगी गिर गायों की बोली, पांच लाख रुपये में मिलेगी एक गाय

आरोप के मुताबिक, कृषि अधिकारी ने कहा कि अगर किसान भी चाहते हैं कि फर्जी बीज और खाद बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हो, तो उन्हें भी पार्टी देनी होगी. आंदोलनकारियों ने कहा कि कई बार विरोध किए जाने के बावजूद जब कृषि अधिकारी ने उनकी बात नहीं मानी तो वे पार्टी का सामान अपने साथ लेकर पहुंच गए.

 

किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन
किसानों का अनोखा विरोध प्रदर्शन

दुकानदारों पर कार्रवाई करने की मांग

आंदोलनकारियों का कहना है कि कृषि अधिकारी से निवेदन है कि वे पार्टी का सामान लें और किसानों को फर्जी खाद और बीज बेचने वाले दुकानदारों और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करें. स्वाभिमानी किसान संघटन के आरोपों को लेकर जब जिला कृषि अधीक्षक शिवराज घोरपडे से पूछा गया तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया. 

कृषि मंत्री से कार्रवाई करने की मांग

स्वाभिमानी किसान संघटन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों से पार्टी मांगने वाले जिला कृषि अधिकारी और क्वालिटी कंट्रोल अधिकारी के खिलाफ महाराष्ट्र के कृषि मंत्री ने अगर कोई कार्रवाई नहीं की तो उनके आवास पर बकरा,  मुर्गे और शराब की बोतलें लेकर पहुंचेंगे और वहां पर भी आंदोलन करेंगे.

POST A COMMENT