उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में प्रशासन ने एक नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है. छापेमारी में अधिकारियों ने इस फैक्ट्री से नकली उर्वरक, इसका कच्चा माल और ब्रांडेड पैकेजिंग का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है. इसको लेकर जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम को रोजा थाना क्षेत्र के लोधीपुर के पास एक गोदाम पर छापेमारी की गई. अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान, हमने भारी मात्रा में नकली यूरिया और जिंक जब्त किया है.
नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड के बाद जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि हमें यहां से 639 बैग नकली डीएपी उर्वरक, 453 बैग जैविक खाद और पैकेजिंग सामग्री भी मिली है. शर्मा ने कहा कि नकली खाद किसानों की उपज और मिट्टी की उर्वरता के लिए खतरा है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और नकली उर्वरक बेचने में शामिल दुकानों और डीलरों की पहचान करने के लिए जांच जारी है.
इससे पहले मध्य प्रदेश के रायसेन में नकली खाद से भरा एक ट्रक पकड़ा गया था. यहां बागोद गांव में प्रसाशन और गांववालों ने मिलकर एक नकली खाद से भरे ट्रक को पकड़ा था. जांच में सामने आया था कि आरोपी नकली खाद को डीएपी बताकर बेच रहे थे. जब अधिकारियों ने ट्रक की जांच की तो उसमें 92 बोरी नकली खाद बरामद हुई. अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी नकली खाद और दवाओं को लेकर बेहद सख्त हैं. उन्होंने साफ किया कि बेईमानों को बिल्कुल नहीं छोड़ा जाएगा.
बता दें कि नकली खाद, बीज और कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार बेहद सख्त है. हाल ही में कृषि मंत्रालय ने भी ये साफ कर दिया कि किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. यही वजह है कि कृषि मंत्रालय ने सभी किसानों से अपील की है कि जहां भी वह कोई नकली या संदिग्ध खाद, बीज या खेतों में डलने वाली दवाएं देखें तो फौरन कृषि मंत्रालय को इसकी जानकारी दें. इसके लिए कृषि मंत्रालय ने एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. किसान 1800-180-1551 पर नकली खाद या दवाओं की जानकारी दे सकते हैं.
गौरतलब है कि फिक्की की ओर से साल 2015 में एक अध्ययन किया गया था जिसमें सामने आया था कि नकली खाद-बीज और दवाओं से भारत के कृषि उत्पादन में 1 करोड़ टन से अधिक का नुकसान होता है. साथ ही इन नकली कीटनाशकों और खाद का दाम हर साल बढ़ता ही जा रहा है, इसका सीधा प्रभाव किसानों की जेब पर पड़ता है. इस स्टडी में सामने आया था कि अवैध कीटनाशकों का रेट हर साल करीब 20 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है.
(सोर्स- PTI)
ये भी पढ़ें-
नकली खाद-बीज और कृषि उत्पादों पर सरकार सख्त, किसान भाई-बहन इस नंबर पर करें शिकायत
'बेईमानों को बिल्कुल नहीं छोड़ा जाएगा...', कृषि मंत्री शिवराज ने नकली खाद-बीज को लेकर दिया कड़ा संदेश
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today