यूपी के बांदा में खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. खाद के लिए किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा हैं, उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. उसी क्रम में आज DAP खाद न मिलने से और रबी फसलों की बुवाई लेट होने से परेशान किसानों ने मंगलवार को नेशनल हाइवे जाम करके जमकर हंगामा किया, जिसमें महिला किसान भी शामिल रहीं, जिससे जिला प्रशासन के अफसरों के हाथ पैर फूल गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाकर शांत कराया.
किसानों का आरोप है कि बीते 4 दिनों से वो रोज सुबह-सुबह घर परिवार छोड़कर आकर लाइन लगाते हैं. लेकिन खाद नहीं मिल रही है. किसानों ने कहा की बड़े यानी पहुंच वाले लोगों को खाद दी जा रही है. इधर जिला प्रशासन का कहना है कि खाद की रैक उड़ीसा से चल चुकी है. खाद की रैक आते ही सभी किसानों को खाद मुहैया कराई जाएगी. इस दौरान जाम से स्कूली छात्राएं सहित दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइन लग गई.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा में DAP पर बवाल, CM सैनी के दावे पर कांग्रेस-इनेलो ने उठाए सवाल
आपको बता दें जिले में इन दिनों गेंहू की बुआई का समय चल रहा है. इस समय किसानों को खाद की बहुत जरूरत पड़ती है. ऐसे में खाद बिक्री केंद्रों में खाद न मिलने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है, आलम यह है कि किसान सुबह-सुबह से खाद बिक्री केंद्रों में लाइन लगा लेते हैं, इसके बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही, जिससे आक्रोशित होकर किसानों ने बांदा लखनऊ हाईवे जाम कर दिया. किसानों ने CM योगी से खाद की मांग की है. वहीं, पुलिस ने किसानों को समझाकर जाम खुलवाया, आश्वासन पर किसानों ने जाम हटाया.
किसानों का आरोप है बड़े या पहुंच वाले लोगो को खाद दी जा रही है. लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा है. किसानों का कहना है कि वो यहां पिछले 4 दिनों से घर परिवार छोड़कर भूखे-प्यासे रहकर खाद के लिए लाइन लगा रहे हैं. लेकिन खाद नहीं मिल रही. खाद न मिलने से रबी फसलों की बुवाई में लेट हो रहा है. ऐसे में फसलों के उत्पादन पर भी असर पड़ेगा.
जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम ने बताया कि हमारी जो रैक आयी थी वो खत्म हो गयी है, जिसकी वजह से खाद नहीं बंट पा रही है, प्राइवेट दुकानों में खाद उपलब्ध है, रेट टू रेट बांटने के लिए डीएम के द्वारा टीम बनाई गई है. आज मंडी समिति में खाद नहीं थी, जिससे बंटी नही, इसलिए किसानों ने जाम लगा दिया, हमारी रैक दो दिनों बाद उड़ीसा से आ जाएगी, जिसके बाद सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today