हरियाणा विधानसभा में DAP पर बवाल, CM सैनी के दावे पर कांग्रेस-इनेलो ने उठाए सवाल

हरियाणा विधानसभा में DAP पर बवाल, CM सैनी के दावे पर कांग्रेस-इनेलो ने उठाए सवाल

हरियाणा में डीएपी को लेकर बहस जारी है. विधानसभा सत्र के तीसर दिन इस विषय पर चर्चा हुई. ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव के दौरान सीएम ने डीएपी की कमी को एक अफवाह बताया और पर्याप्‍त स्‍टॉक मौजूद है. वहीं, कांग्रेस और इनेलो ने इस पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
हरियाणा विधानसभा में DAP पर बवाल, CM सैनी के दावे पर कांग्रेस-इनेलो ने उठाए सवालसीएम नायब सिंह सैनी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा. (फाइल फोटो)

हरियाणा में डीएपी खाद को लेकर पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है. विपक्ष ने यह मुद्दा जारी विधानसभा सत्र में भी उठाया है, जिस पर सरकार ने पहले की तरह ही जवाब दिया कि राज्‍य में पर्याप्‍त मात्रा में खाद की उपलब्‍धता है. सोमवार को हरियाणा विधानसभा का तीसरा दिन था. इस दौरा सीएम नायब सि‍ंह सैनी ने इनेलो विधायक आदित्य देवी लाल और कांग्रेस विधायक आफताब अहमद और जस्सी पेटवार की ओर से लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दिया. उन्‍होंने दावा किया कि डीएपी की कोई कमी नहीं है और राज्य में खाद का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है. 

CM बोले- DAP की कमी अफवाह

'दि ट्रिब्‍यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम सैनी ने कहा कि अगर कोई मेंबर स्‍टॉक की जानकारी चाहता है, तो हम विस्‍तार में जवाब भेज सकते हैं. डीएपी की कमी सिर्फ एक अफवाह है. हालांकि, कांग्रेस और इनेलो ने सीएम के दावे से असहमति‍ जताई और कहा कि सरकार ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर उनके पूरक सवालों का जवाब देने में नाकाम रही है.

पूर्व सीएम और कांग्रेस विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि डीएपी के स्‍टॉक की मौजूदगी के मामले में समय बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अभी राज्‍य में पर्याप्त स्टॉक,  लेकिन सरकार को 12 नवंबर के अवेलेबल स्टॉक की जानकारी सदन साझा करनी चाहिए. डीएपी की जरूरत वाला टाइम निकल जाने के बाद स्‍टॉक उपलब्ध होने का कोई मतलब नहीं रह जाता. हालांकि, दिग्‍गज कांग्रेस नेता को इस पर कोई जवाब नहीं मिला.

ये भी पढ़ें - हरियाणा में गन्ना किसानों के सामने एक और बड़ा संकट, जानिए क्या है पूरा मामला

खाद की कालाबाजारी हो रही: इनेलो 

वहीं, इनेलो विधायक आदित्य देवी लाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि महिलाओं को खाद के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है. प्रदेश में बड़े लेवल पर खाद की कालाबाजारी हो रही है, लेकिन सरकार दावा कर रही है कि कोई कमी नहीं है.

कृषि मंत्री ने भी दिया जवाब

राज्‍य के कृषि मंत्री श्‍याम सिंह राणा ने कहा कि सीएम ने राज्यपाल के अभिभाषण पर अपने विस्तार से जवाब देते हुए खाद की कमी नहीं होने की जानकारी दी थी. सीएम ने डीएपी पर 58 मिनट तक जानकारी दी, लेकिन वह (कृषि‍ मंत्री) फिर से इसका विवरण देंगे.  श्‍याम सिंह राणा ने कहा, '’ मैं खुद एक किसान हूं और खाद की जरूरत के विभिन्न चरणों को जानता हूं.

श्‍याम सिंह राणा ने आगे कहा कि राज्य में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पीएसीएस) में डीएपी की उपलब्‍धता को लेकर सरकार के पास डेटा है. अगर किसी विधायक को जानकारी की जरूरत पड़ती है तो उन्‍हें दे दिया जाएगा. खाद की कमी के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

POST A COMMENT