Itchgrass: मक्का में ये घास बनी गंभीर खतरा, ICAR ने बताए कंट्रोल और बचाव के उपाय Itchgrass: मक्का में ये घास बनी गंभीर खतरा, ICAR ने बताए कंट्रोल और बचाव के उपाय
ICAR ने चेतावनी दी है कि मक्के की फसल में तेजी से फैल रहा इचग्रास आम हर्बिसाइड से काबू में नहीं आता, लेकिन शुरुआती स्टेज में इसका नियंत्रण कर लिया जाए तो किसान लागत बचा सकते हैं और पैदावार बढ़ा सकते हैं.
Itchgrass से किसानों को बड़ा नुकसान होता है किसान तक - New Delhi ,
- Dec 08, 2025,
- Updated Dec 08, 2025, 1:10 PM IST
मक्का में इचग्रास (खुजली करने वाली घास ) एक गंभीर खतरा बनता जा रहा है, और आम हर्बिसाइड इसे कंट्रोल करने में नाकाम रहे हैं. स्टडीज से पता चलता है कि आइसोक्साफ्लुटोल + थिएनकार्बाजोन-मिथाइल @ 90+36 g a.i./ha (12 DAS) बहुत अच्छा कंट्रोल देता है. इस घास के बारे में ICAR ने जानकारी दी है और इससे बचाव का तरीका बताया है.
ICAR ने कहा है कि इस घास पर नियंत्रण पा लिया जाए तो मक्के की पैदावार बढ़ने के साथ ही किसानों का खर्च भी बचेगा. इस घास को खत्म करने के लिए किसानों को हर्बिसाइड डालना होता है जिस पर उनका अच्छा खास पैसा खर्च होता है. अगर घास पहले शुरुआती स्टेज में ही नियंत्रण पा लिया जाए तो आगे चलकर खेती की लागत कम होती है और पैदावार बंपर मिलती है.
इचग्रास से बचाव के उपाय
- एक्सपर्ट के मुताबिक, नए खेतों में इचग्रास वीड को आने से रोकने के लिए सर्टिफाइड वीड-फ्री फसल के बीजों का इस्तेमाल करें, क्योंकि यह फसल के बीजों के जरिए आसानी से फैल जाता है.
- बाढ़ और तूफान के दौरान इस घास के फैलने से रोकने के लिए पानी के रास्तों के पास इच ग्रास वीड को कंट्रोल करें.
- इचग्रास के बीजों को फैलने से रोकने के लिए मशीन से चिपकी मिट्टी और मलबे को हटाकर खेत के बाहर इस्तेमाल के बाद औजारों और खेती की मशीनों को साफ करें.
इचग्रास की मॉनिटरिंग
- बुवाई के बाद हर हफ्ते मक्के के खेतों में इचग्रास की जांच करें.
- इसकी पहचान का तरीका आसान है. यह सीधी, खूब सारी टिलरिंग वाली सालाना घास है जिसके पत्ते हल्के हरे होते हैं.
- इस घास के पौधे के बेस के पास मजबूत जड़ें होती हैं, और बीज का सिर सिलेंडर के आकार का होता है.
- इसकी पत्ती के कवर पर बारीक बाल भी होते हैं जो स्किन में जलन पैदा कर सकते हैं.
- खुजली वाली घास आमतौर पर लगभग 50 से 100cm ऊंची होती है, लेकिन 4m तक बढ़ सकती है.
- इसका फूल का सिरा पतला सिलेंडर के आकार का और 3-15cm लंबा होता है.
- जब मक्के के नए खेत में 10-15 अलग-अलग जगहों पर खरपतवार दिखे, तो सीधे कंट्रोल करने के बारे में सोचें.
बचाव का सबसे सस्ता तरीका
- जब मक्के के पौधे छोटे हों, तो उनके बीच से इचग्रास को हाथ से उखाड़ें. घास पर मौजूद बारीक बालों से होने वाली जलन से बचने के लिए दस्ताने पहनें.
- अगर खुजली वाली घास अभी भी बीज नहीं दे रही है, तो आप इसे मल्च के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
- बीज लगने से पहले खेत के पास से खुजली वाली घास (इचग्रास) के किसी भी बड़े खरपतवार को हटा दें.