Gardening Tips: घर की बालकनी में कैसे उगाएं सेम का पौधा, जानें

Gardening Tips: घर की बालकनी में कैसे उगाएं सेम का पौधा, जानें

सेम का पौधा 45 से 60 दिन के अंदर फल देने लगता है. पौधे को रोजाना 5 से 6 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए. समय-समय पर पौधे को पानी देना चाहिए. सेम का पौधा साल में दो बार गर्मी और बरसात में लगाया जा सकता है. इसकी बुआई का सही समय क्षेत्र और किस्म पर निर्भर करता है.

Advertisement
घर की बालकनी में कैसे उगाएं सेम का पौधा, जानेंGardening Tips

हरी सब्जियां सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं. मार्केट में कई हरी सब्जियां देखने को मिलती हैं. लेकिन सेम एक ऐसी सब्जी है, जो काफी स्वादिष्ट होती है. इसके साथ ही ये सेहत के लिए फायदेमंद भी होती है. लेकिन मार्केट में मिलने वाला ज्यादातर सेम केमिकल युक्त होता है. अगर आप केमिकल वाला सेम नहीं खाना चाहते हैं तो इसे आसानी से घर की बालकनी या छत पर उगा सकते हैं और उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

किन चीजों की होती है जरूरत-

घर की बालकनी, छत या गार्डन में सेम का पौधा उगाने के लिए कई चीजों की जरूरत पड़ती है. चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.

  • एक बड़े गमले की जरूरत होती है.
  • इसके साथ ही अच्छी मिट्टी, खाद और बीज की व्यवस्था करनी होगी.
  • सेम के बीज बोने के बाद उसमें पानी भी डालना पड़ता है. इसलिए पानी की व्यवस्था अत्यंत जरूरी है.
  • घर में गमले को ऐसी जगह पर रखना होता है, जहां धूप आती हो. इसलिए इसका भी ध्यान रखना होता है.

कैसा होना चाहिए गमला-

सेम का पौधा उगाने के लिए कम से कम 12-15 इंच का गहरा और चौड़ा गमला होना चाहिए. सेम की जड़ें लंबी होती हैं, इसलिए गहराई भी पर्याप्त होनी चाहिए. अगर झाड़ीदार किस्म उगा रहे हैं तो 12 इंच का गमला पर्याप्त है. अगर क्लाइंबर किस्म उगा रहे हैं तो गमला थोड़ा बड़ा होना चाहिए. गमले में नीचे एक छेद भी होना चाहिए, ताकि पानी जमा ना हो.

कैसे तैयार करें मिट्टी?

सेम का पौधा उगाने के लिए अच्छी मिट्टी का होना जरूरी है. इसके लिए 50 फीसदी मिट्टी, 30 फीसदी गोबर की खाद या कम्पोस्ट और 20 फीसदी रेत होना चाहिए. सबको मिक्स करके अच्छी मिट्टी तैयार करें और उसमें बीज लगाएं.

कैसे लगाना चाहिए बीज?

  • अच्छी गुणवत्ता वाला सेम का बीज लेना चाहिए.
  • बीज को बोने से पहले 6 से 12 घंटे तक पानी में भिगो कर रखना चाहिए. इससे बीज जल्दी अंकुरित होता है.
  • गमले में एक से डेढ़ इंच गहरे गड्ढे में बीज लगाना चाहिए. हर गड्ढे में 1-2 बीज डालना चाहिए.
  • बीजों के बीच 4-6 इंच की दूरी रखना चाहिए. इसके बाद ऊपर से हल्की मिट्टी डालना चाहिए.
  • बीज लगाने के बाद पानी का छिड़काव करना चाहिए. जब मिट्टी सूखने लगे तब पानी का छिड़काव करना चाहिए.

गमले को 5-6 घंटे धूप में रखें-

गमले में सेम का पौधा अच्छी तरह से लगाने के लिए जरूरी है कि इसको पर्याप्त धूप मिले. गमले को ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां 5-6 घंटे सीधी धूप मिलती हो. सेम के पौधे के लिए तापमान 20 से 30 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए.

कब अंकुरित होंगे बीज?

अगर आप चढ़ने वाली सेम उगा रहे हैं तो अंकुर निकलने के 10 से 12 दिन के बाद बांस की छड़ी लगा दें, ताकि पौधा उसपर चढ़ सके. 5 से 10 दिन के भीतर बीज अंकुरित होने लगते हैं. हर 15 से 20 दिन में जैविक खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालना चाहिए. सेम का पौधा तैयार होने में 45 से 60 दिन का वक्त लगता है. इस दौरान पौधा सेम की फली देने लगता है.

ये भी पढ़ें:

 

POST A COMMENT