बंजर जमीन में नहीं उग रही कोई भी फसल तो करें ये काम, शुरू हो जाएगी तगड़ी कमाई

बंजर जमीन में नहीं उग रही कोई भी फसल तो करें ये काम, शुरू हो जाएगी तगड़ी कमाई

खेती-बाड़ी से जुड़े अधिकांश किसान कई बार बताते हैं कि उनकी कुछ जमीनें ऐसी हैं जहां बारिश का पानी नहीं रुकता और ना ही सिंचाई का कोई साधन है इसलिए वहां पर कोई फसल नहीं उगती है. आज आपको बंजर जमीन से भी अच्छी कमाई करने का तरीका बताने जा रहे हैं.

Advertisement
बंजर जमीन में नहीं उग रही कोई भी फसल तो करें ये काम, शुरू हो जाएगी तगड़ी कमाईबंजर जमीन से कमाई का तरीका

हमारे देश की सबसे बड़ी आबादी खेती-किसानी और पशुपालन से जुड़ी हुई है. कुछ लोगों की आय का जरिया केवल खेती ही है. कई बार कुछ किसान शिकायत करते हैं कि उनकी कुछ जमीन बंजर है जहां पर कोई भी फसल नहीं उगती है जिससे वो खाली ही पड़ी रहती है. आज आपको बताने जा रहे हैं कि बंजर जमीन को भी कैसे लाभ का धंधा बना सकते हैं. अगर आपके पास भी कोई ऐसी जमीन है जिसमें आप किसी भी फसल को आसानी से नहीं उगा पा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. 

बंजर जमीन का सही उपयोग 

आप अगर किसान हैं तो आप बंजर जमीन पर मिलेट्स की खेती कर सकते हैं. मिलेट्स मोटे अनाजों को कहा जाता है जो असिंचित भूमि में भी अच्छी पैदावार देते हैं. अगर आप मिलेट्स की खेती नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए और अधिक कमाई वाला विकल्प है जिसमें थोड़ी सी मेहनत करके आप अच्छी कमाई कर लेंगे. 

बंजर जमीन में करें पशुपालन

खाली पड़ी बंजर या असिंचित भूमि के लिए पशुपालन से सबसे अच्छा विकल्प है. बीते कुछ सालों से पशुपालन कमाई का बेहतर जरिया बनकर उभरा है. नए पशुपालकों को बता दें कि पशुपालन के लिए पर्याप्त और शोरगुल से दूर खुली जगह की ही जरूरत होती है. बंजर जमीन में कौन से पशु पालना बेहतर है उसके बारे में भी जान लेते हैं. 

डेयरी फार्मिंग 

इस जमीन में आप शेड बनाकर डेयरी फार्मिंग कर सकते हैं. दूध की मांग हर रोज लगभग हर घर में बनी रहती है इसलिए डेयरी फार्मिंग आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा. इतना ही नहीं आपकी बंजर पड़ी जमीन भी मुनाफे का जरिया बन जाएगी. बस ध्यान दें कि पशुओं को पिलाने और साफ-सफाई के लिए पानी की व्यवस्था करनी होगी. आप चाहें तो टैंकर रखवा दें या फिर एक बोरवेल की जरूरत होगी. 

मछली पालन

अगर बात पशुपालन की आती है तो अधिक मुनाफे वाले कारोबार में आप मछली पालन का नाम जरूर पाएंगे. आप अपनी बंजर जमीन को सही काम में लाने के लिए उसमें तालाब खुदवा दीजिए. तालाब में बारिश का पानी भर जाने के बाद इसमें मछली पालन करें या फिर ठेके पर देकर भी मछली पालन करवा सकते हैं. हालांकि तालाब में पानी कम होने पर भरने के लिए बोरवेल की जरूरत यहां भी पड़ने वाली है. मछली पालन के कारोबार से आपकी तगड़ी कमाई होगी. इस तरह से आप की खाली पड़ी जमीन का उपयोग होगा और वो बेकार पड़ी जमीन कमाई का स्त्रोत बन जाएगी.

POST A COMMENT