गुलाब की पंखुडियों से बना सकते हैं गुलाब जल, फोटो साभार: Freepikचेहरे के पिंपल्स और अन्य दाग धब्बों से छुटकारा पाने और मजबूत और सिल्की बालों के लिए लोग गुलाबजल का इस्तेमाल करते हैं, जो चेहरे और त्वचा को साफ्ट और ग्लो बनाए रखने में मदद करता है, इसके अलावा गुलाब जल के और भी कई तरह के उपयोग हैं, गुलाब जल से अनेक सौंदर्य प्रसाधन (कॉस्मेटिक चीजें) बनाई जाती हैं. इसके अलावा, कई तरह के खाने में खुशबू और स्वाद के लिए भी गुलाब जल का उपयोग किया जाता है, बाजारों में कई तरह के गुलाब जल मिलते हैं. लेकिन, कई बार उनमें अलग तरह के केमिकल्स मिलाकर बनाया जाता है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. आज हम आपको बताएंगे घर में बेहद आसानी से गुलाब जल बनाने के तरीके के बारे में.
गुलाब की पंखुडियों की मदद से आप घर पर भी गुलाब जल आसानी से बना सकते हैं. इसके लिए आपको ताजे और अच्छे किस्म के गुलाब की पंखुडियों और ताजे साफ पानी की जरूरत होगी. सबसे पहले आप एक बर्तन में 1 गिलास पानी डालें उसके बाद उसमें गुलाब की पंखुडियों को डूबा दें और धीमी आंच में पकाएं, गुलाब की पंखुडियों का रंग पानी में घुल जाने के बाद गैस बंद कर लें और छान लें. यह गुलाब जल बनाने का सबसे आसान और शुद्ध तरीका है. इसका इस्तेमाल आप चेहरे और बालों पर कर सकते हैं.
गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है, यह फूल हमेशा अपने रंग और खुशबू के लिए जाने जाते हैं, अपने देश में सबसे अधिक लाल और गुलाबी गुलाबों की मांग रहती है, लेकिन नर्सरी में इनकी कलम बनाकर इसकी कई किस्में और रंग विकसित हैं, गुलाब अपनी खूबसूरती के साथ- साथ कई तरह के औषधिय गुणों के लिए भी जाना जाता है, इसका उपयोग कई तरह की दवाइयां, साबुन, तेल और अन्य कॉस्मेटिक चीजें बनाने के लिए किया जाता है, इसके अलावा सजावट के लिए इसका उपयोग काफी किया है.
गुलाब के फूल की कई किस्में विकसित हुई हैं, जो अपनी खुशबू, आकार, सुगंध रंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, उन्ही में से कुछ खास तरह के गुलाबों की बात करें तो हाइब्रिड टीज वर्ग, गेन्डीफ्लोरा, लता वर्ग, मिनिएचर और पॉलिएन्था आदि हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today