Tips for Glowing Skin: आज के समय में प्रदूषण, तनाव और खराब लाइफस्टाइल की वजह से त्वचा से जुड़ी समस्याएं जैसे दाग-धब्बे, झुर्रियां और पिंपल्स आम हो गई हैं. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे और केमिकल वाले स्किन प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, जो कई बार त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. ऐसे में आयुर्वेद में बताई गई प्राकृतिक जड़ी-बूटियां एक बेहतरीन विकल्प बन सकती हैं. उन्हीं में से एक है मंडूकपर्णी.
मंडूकपर्णी, जिसे गोटू कोला या सिका (Cica) के नाम से भी जाना जाता है, एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है. यह जड़ी-बूटी त्वचा को भीतर से पोषण देती है और उसे हेल्दी और जवां बनाती है. आजकल ग्लोबल स्किन केयर इंडस्ट्री में भी मंडूकपर्णी (Cica) का खूब इस्तेमाल हो रहा है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं क्या है मंडूकपर्णी के स्किन पर फायदे.
मंडूकपर्णी त्वचा की कोशिकाओं को फिर से जीवित करने में मदद करती है. इसका नियमित उपयोग त्वचा को सॉफ्ट और चमकदार बनाता है.
ये भी पढ़ें: इन 4 चाय की दुनिया भर में धाक, खेती से तगड़ा मुनाफा कमाते हैं किसान
इसमें प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जलन और घाव को तेजी से ठीक करने में मदद करते हैं. जलने या चोट के निशान पर इसका पेस्ट लगाने से आराम मिलता है.
आयुर्वेद के अनुसार, मंडूकपर्णी खून को साफ करती है. जब रक्त साफ होता है, तो त्वचा भी साफ और दाग-धब्बों से मुक्त नजर आती है. यह पिंपल्स और एक्ने को कम करने में भी असरदार है.
ये भी पढ़ें: International Tea Day: यहां लगे हैं चाय के 150 साल पुराने पौधे, अरब-यूरोप में होती है एक्सपोर्ट
मंडूकपर्णी त्वचा की झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करती है. यह त्वचा की रक्त वाहिनियों को साफ करती है, जिससे चेहरे पर जवांपन बना रहता है.
हालांकि मंडूकपर्णी सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद होती है, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. इससे पता चलेगा कि यह आपकी त्वचा के सही है या नहीं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today