Easy Indoor Plants for Beginners: शुरू करना चाहते हैं गार्डनिंग? सबसे पहले लगाएं ये 4 पौधे

Easy Indoor Plants for Beginners: शुरू करना चाहते हैं गार्डनिंग? सबसे पहले लगाएं ये 4 पौधे

कई रिसर्च में दावा किया जाता है कि आपके आस-पास पौधे होने से आपका मूड और हेल्थ भी अच्छी होती है.

Advertisement
शुरू करना चाहते हैं गार्डनिंग? सबसे पहले लगाएं ये 4 पौधे Indoor Plants

अगर आप अपने आसपास हरियाली चाहते हैं लेकिन गार्डनिंग के बारे में बहुत ज्यादा नहीं जानते तो आपको कुछ आसान पौधे घर में लगाने से शुरूआत करनी चाहिए. आप घर में इनडोर पौधे लगा सकते हैं क्योंकि इन पौधों को कम देखभाल की जरूरत होती है तो आपके लिए इन्हें लगाना आसान रहेगा.

साथ ही, बहुत से इनडोर पौधे हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं. ये पौधे हवा से प्रदूषकों और विषाक्त पदार्थों को फ़िल्टर कर सकते है. और कई रिसर्च में दावा किया जाता है कि आपके आस-पास पौधे होने से आपका मूड और हेल्थ भी अच्छी होती है. आज हम आपको बता रहे हैं 4 इनडोर पौधों के बारे में जिन्हें आप आसानी से अपने घर में लगा सकते हैं. 

स्नेक प्लांट 

स्नेक प्लांट को लगाना बहुत आसान है. यह आसानी से खत्म भी नहीं होता है इसलिए कोई नौसिखिया भी इसकी देखभाल कर सकता है. इन्हें कम रोशनी की जरूरत होत है इसलिए अगर आपके घर को बहुत ज्यादा धूप नहीं आती है, तो भी स्नेक प्लांट ठीक रहेगा. इसे पानी की भी बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती है ऐसे में अगर आप कुछ समय के लिए पानी देना भूल भी गए तो भी ज्यादा परेशानी वाली बात नहीं होगी. 

पोथोस

पोथोस एक आसानी से विकसित होने वाला पौधा है क्योंकि इसे आसानी से कटिंग से लगाया जा सकता है. पोथोस कई वैरायटी के होते हैं और इन्हें भी कम पानी और रखरखाव की जरूरत होती है. इसे बहुत ज्यादा धूप की भी जरूरत नहीं होती है.

जीजी प्लांट

यह पौधा भी कम पानी में चल जाता है और यह कीटों और बीमारियों के प्रति भी प्रतिरोधी है. इस तरह से यह वर्किंग लोगों के घरों के लिए बेस्ट प्लांट है क्योंकि लोगों के पास इसकी देखभाल के लिए ज्यादा समय नहीं है. जीजी पौधा कम रोशनी और शुष्क परिस्थितियों में विशेष रूप से अच्छी तरह से पनपता है. 

सक्यूलेंट्स 

सक्यूलेंट्स अपनी पत्तियों या तनों में पानी जमा कर लेते हैं और ये बिना पानी दिए भी लंबा चल जाते हैं. एचेवेरिया और जेड पौधों जैसे अलग-अलग आकर्षक किस्मों के सक्यूलेंट्स आप घर में लगा सकते हैं. इन्हें प्रोपागेट करना भी आसान होता है. ये घर के डेकॉर में भी चार चांद लगा देते हैं. 

 

POST A COMMENT