क्या आपको पता है कैसे बनता है आम पापड़आम का मौसम आ गया है. गर्मियों में ताजे रसीले आम खाना सभी लोगों को पसंद होता है. फलों के राजा आम का लोग गर्मियों में अलग-अलग तरीके से सेवन करते हैं. कुछ लोग इस फल से पना बनाकर पीते हैं तो कुछ लोग जूस बनाकर, वहीं कुछ लोग इसका कैंडी के रूप में इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा बच्चों और आम के चटोरे लोगों को 'आम पापड़' खाना भी काफी अच्छा लगता है. आप में से बहुत से लोगों ने इसे बनाने का तरीका देखा होगा. या बहुत से लोगों ने बनाया भी होगा. जिन लोगों ने नहीं देखा है वे एक वायरल वीडियो देख सकते हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में आम पापड़ बनाने का पूरा प्रोसेस साफ तौर पर देखा जा सकता है.
इस वीडियो में गांव के लोग आम का पापड़ बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस विडियो की क्लिप को इंस्टाग्राम हैंडल 'food explorer lalit' पर पोस्ट किया गया है, जिसमें गांव में देसी तरीके से लोगों को आम पापड़ बनाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में आम पापड़ बनाने में सबसे पहले, वे आम को छीलते हैं फिर उस छिले हुए आम के गूदे को मशीन में डालकर प्यूरी बनाते हैं. फिर इसमें चीनी मिलाकर हाथों से मिक्स करते हैं. फिर एक व्यक्ति उस प्यूरी को सूखे पत्ते की चादर पर डाल देता है और हाथों से फैलाता है. उसके बाद उस प्यूरी की परतों को सूखने के बाद, उन्हें बिक्री के लिए पैक किया जाता है. इस वीडियो के वायरल होने की एक वजह हैं इस पर आ रही कमेंट्स. कई लोगों ने आम पापड़ बनाने से जुड़ी हाईजीन पर सवाल खड़े किए हैं.
इन लोगों का कहना है कि आम पापड़ बनाने वाले लोगों ने ग्लवस का भी इस्तेमाल नहीं किया. ना ही आसपास कोई सफाई दिखी. ऐसे में आम पापड़ खाने से पहले सोचना पड़ेगा. इस पर लोगों के दिलचस्प कमेंट्स आने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अभी तक चल रहा है और ये वीडियो आम के इस सीजन में खूब वायरल हो रहा है.
आप आसानी से और साफ सुथरे तरीके से घर पर भी आम पापड़ बना सकते हैं. आम पापड़ बनाने के लिए आम को सबसे पहले धोइये, फिर उसे छीलिए और गूदे को टुकड़ों में काट लीजिये. आम के टुकड़ों में चीनी और इलायची मिलाकर बारीक पीस लीजिये. फिर किसी बर्तन में आम और चीनी का ये पिसा हुआ घोल डालकर आग पर 10 मिनट तक पका लिजिए. फिर किसी प्लेट या ट्रे में घी लगाकर उस प्लेट या ट्रे में आम के पके हुए घोल को डालकर फैला दीजिये. अब इस प्लेट को धूप में सुखाने रख दीजिये. अगर तेज धूप है तो आम पापड़ सुबह से शाम तक सूख कर तैयार हो जाएगा. इस आसान से तरीके से आप भी आम पापड़ बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today