Aak Plant: आक का पत्ता खाने से क्या होता है, औषधि में कैसे करते हैं इस्तेमाल?

Aak Plant: आक का पत्ता खाने से क्या होता है, औषधि में कैसे करते हैं इस्तेमाल?

आक के पत्तों में कई एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो व्यक्ति को कब्ज, डायरिया, जोड़ों के दर्द, दांतों की समस्या जैसी कई बीमारियों से बचाते हैं. इस पौधे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण चोट को जल्दी ठीक करने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement
Aak Plant: आक का पत्ता खाने से क्या होता है, औषधि में कैसे करते हैं इस्तेमाल?आक के पत्तों के फायदे

भारत में ऋषि-मुनी और राजा महाराजाओं के जमाने से ही जड़ी-बूटी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता आया है. यही वजह है की लोगों को विश्वसनीयता जड़ी-बूटी पर लगातार बढ़ती जा रही है. आज के समय में भी लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं खांसी, सर्दी, बुखार में अधिकतर लोग जड़ी-बूटी और घरेलू नुस्खे की मदद लेते हैं. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे आक के पत्ते (Aak Leaf) के बारे में जिसका इस्तेमाल औषधि के तरह किया जाता है.

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर

आपने देखा होगा कि अक्सर घर के आस-पास आक या आक के पत्ते (Aak Leaf) मिल जाएंगे. साथ ही, कुछ लोग इसे शुभ मानते हुए घर के बाहर भी लगाते हैं. लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि आक (Aak) या आक के पत्ते गठिया के दर्द में कारगर साबित हो सकते हैं. इन पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो दर्द को सोख सकते हैं और सूजन से राहत दिला सकते हैं. इसके अलावा, इसका नियमित उपयोग गठिया में हड्डियों को राहत दिलाने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं कैसे.

ये भी पढ़ें: खानपान क्षेत्र में बेहतरीन करियर, 12वीं के बाद फूड सेफ्टी मैनेजमेंट की डिग्री दिलाएगी सरकारी नौकरी, 6000 में करें कोर्स

आक के पत्तों के फायदे

  • आक के पत्तों (Aak leaf) से आप गठिया के दर्द से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक पुराना नुस्खा अपनाना होगा जिसमें आप आक के पत्तों का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • सबसे पहले सरसों का तेल गर्म करें और आक के पत्तों पर लगाकर घुटनों पर बांध लें. इसे रात भर बंधा रहने दें, इससे आपको दर्द से राहत मिलेगी.
  • इसके अलावा, हल्दी को चूने में मिलाकर घुटनों पर लगाएं और फिर उस पर आक के पत्ते रखकर बांध लें.
  • इसके अलावा आक के पत्तों को इस्तेमाल करने का दूसरा तरीका यह है कि पहले इस पत्ते को गर्म कर लें. आप इसे तवे या थाली में रखकर भी गर्म कर सकते हैं. फिर इस पर तिल का तेल और हल्दी लगाएं.
  • फिर इसे सूजन वाली जगह पर बांधें. बांधने के लिए आप सूती कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • यह देसी तरीका गठिया के दर्द में सिंकाई का काम करता है और दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है. यह बहुत फायदेमंद है और दर्द को कम करने में प्रभावी रूप से काम कर सकता है.

स्किन के लिए फायदेमंद

आक के रस में कई तरह के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा पर सूजन, लालिमा और जलन को कम करने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं, आक में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण कई तरह के त्वचा संक्रमण को बढ़ने से रोकते हैं.

बवासीर में फायदेमंद

बवासीर से पीड़ित लोगों के लिए भी आक काफी फायदेमंद हो सकता है. इस उपाय को करने के लिए आक के पत्तों को पीसकर बवासीर के घाव पर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है और दर्द से राहत मिलती है.

(नोट: इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.)

POST A COMMENT