गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए होम गार्डनिंग जरूर करनी चाहिए. इससे न सिर्फ घर के अंदर की हवा साफ होती है बल्कि घर की सुंदरता भी बढ़ती है. इंडोर पौधे अपनी नैचुरल क्वालिटीज से से गर्म हवा को ठंडा करते हैं. आइए जानते हैं गर्मी के मौसम में किन पौधों को घर में लगाना चाहिए.
इंडोर पौधे के तौर पर घर में एलोवेरा का पौधा लगा सकते हैं. एलोवेरा का पौधा बहुत ही मशहूर पौधा है, क्योंकि हर भारतीय के घर में एलोवेरा जरूर मिल जाएगा. अनगिनत औषधीय लाभों के साथ-साथ यह पौधा हवा के विषाक्त पदार्थों को निकालने और गर्मी और ऑक्सीजन के स्तर को नियंत्रित करने के लिए जाना जाता है.
.
घर में आप बेबी रबर प्लांट को भी लगा सकते हैं. बेबी रबर प्लांट का पौधा न सिर्फ पर्यावरण से Co2 लेता है, बल्कि बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ भी लाता है. इस पौधे में बेहतरीन एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. यह घर में लगाने के लिए बेहतरीन पौधा है.
नासा के शोध के अनुसार, मनी प्लांट सबसे अच्छे एयर फिल्टरिंग प्लांट्स में से एक है. दरअसल लोग मनी प्लांट को लेकर यह भी मानते हैं कि इसको घर में लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इसलिए भारत के लगभग सभी घरों में लोग मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं.
कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो घर के अंदर ही बढ़ते हैं. इसमें शामिल है फिकस का पौधा, जिसे रोते हुए अंजीर के नाम से भी जाना जाता है. यह पौधा हवा को नम और ठंडा रखने में मदद करता है. इसे आप गर्मी के दिनों में अपने घर में लगा सकते हैं.
स्नेक प्लांट एक बहुत ही आम और घरेलू पौधा हैं. स्नेक का पौधा तापमान को कम रखने में मदद करता है. इसे ज्यादातर लोग बेडरूम में लगाते हैं. यह पौधा काफी सस्ता और अच्छा होता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today