हरियाणा सरकार के कृषि विभाग ने कहा है कि पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसान 31 जुलाई तक फसल बीमा का प्रीमियम भर सकते हैं. कृषि विभाग ने फसल बीमा का रेट भी बताया है. यह भी बताया है कि किसान कैसे इस योजना का लाभ ले सकते हैं और कहां अप्लाई कर सकते हैं.
रंगीन शिमला मिर्च की डिमांड दिनों दिन तेजी से बढ़ती जा रही है. करनाल उद्यान विभाग की ओर से इंडो- इजरायल परियोजना के तहत बना सब्जी उत्कृष्ट केंद्र से किसान भाई/बहन इस खेती से जुड़ी तमाम जानकारियां ले सकते हैं. साथ ही पौध पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ भी ले सकते हैं.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र लाठर ने मौसम के दोहरे प्रभाव के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "अचानक सर्दी बढ़ने से गेहूं की फसल में कल्ले उगने में मदद मिलेगी, जिससे अंततः उपज में वृद्धि होगी. हालांकि, मौसम में अचानक बदलाव सब्जी, सरसों और गन्ने की फसलों के लिए हानिकारक है. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे पाले के खतरनाक प्रभावों को कम करने के लिए हल्की सिंचाई करें." उन्होंने किसानों से सतर्क रहने की अपील की.
पराली में आग जलाने की घटनाओं के कारण यहां पर दिन में सड़कों पर धुंध छा जाता था इसके कारण सड़कों पर चलना भी मुश्किल हो गया था. इतना ही नहीं किसनों को पराली जलाने समय विभागीय अधिकारियों का भी डर रहता था की कहीं उनका चालान ना हो जाए.
Millets Diet के साथ शुगर की बीमारी को मात देने वाली लता रामास्वामी जी का अब तक का सफर हम वीडियो में देख चुके हैं. इस वीडियो में लता जी बता रही हैं Foxtail Millets से हलवा-पूरी बनाने का तरीका और साथ ही इससे जुड़े फायदे भी. इस वीडियो के आखिर में आप जानी-मानी न्यूट्रीशनिस्ट कविता देवगन से जानेंगे मिलेट्स से बनें इस हलवा-पूरी के न्यूट्रीशनल फैक्ट्स के बारे में-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today