Tractor Tips: सर्दियों में ट्रैक्टर को फिट रखने के बेस्ट टिप्स, रखें इन बातों का ध्यान

Tractor Tips: सर्दियों में ट्रैक्टर को फिट रखने के बेस्ट टिप्स, रखें इन बातों का ध्यान

सर्दियों में ट्रैक्टर की देखभाल करना बहुत जरूरी है. जानें कैसे सही इंजन ऑयल, बैटरी, फ्यूल, टायर और कूलेंट की जांच करके आप अपने ट्रैक्टर को फिट रख सकते हैं. ये आसान टिप्स किसानों के लिए सर्दियों में ट्रैक्टर को लंबे समय तक बेहतर चलाने में मदद करेंगे.

Advertisement
Tractor Tips: सर्दियों में ट्रैक्टर को फिट रखने के बेस्ट टिप्स, रखें इन बातों का ध्यानसर्दियों में ऐसे रखें ट्रैक्टर का ध्यान

किसानों के लिए ट्रैक्टर (Tractor) एक बहुत ही जरूरी मशीनों में से एक है. यह खेत के कई काम आसान बनाता है. चाहे हल चलाना हो, बीज बोना हो या फसल काटना, ट्रैक्टर की मदद से यह सब जल्दी हो जाता है. लेकिन सर्दियों में ट्रैक्टर की सही देखभाल करना बहुत जरूरी है. ठंड के मौसम में अगर हम इसका ध्यान न रखें, तो ट्रैक्टर सही से काम नहीं करेगा. आइए जानते हैं ठंड में ट्रैक्टर को फिट और मजबूत बनाए रखने के कुछ आसान तरीके.

ठंड में ट्रैक्टर का ख्याल क्यों जरूरी है

सर्दियों में ट्रैक्टर का इंजन (Engine) बहुत ज्यादा ठंडा हो जाता है. इंजन का तेल (Oil) गाढ़ा हो जाता है. गाढ़ा तेल सही तरीके से इंजन के सभी पार्ट्स तक नहीं पहुंच पाता. इससे ट्रैक्टर चालू करने में दिक्कत आती है और कभी-कभी मशीन खराब भी हो सकती है. इसलिए ठंड में ट्रैक्टर की देखभाल करना बहुत जरूरी है.

सुबह ट्रैक्टर को स्टार्ट करें

सर्दियों में सुबह ट्रैक्टर चालू करना सबसे पहला कदम है. ट्रैक्टर को स्टार्ट करके 10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें. इससे इंजन का तेल गर्म होकर सही तरीके से पूरे इंजन में फैल जाता है. तेल सही तापमान पर आने के बाद इंजन के पार्ट्स आसानी से काम करते हैं और ट्रैक्टर बिना रुकावट के खेत में काम कर सकता है.

इंजन ऑयल का ध्यान रखें

ठंड के मौसम में इंजन का तेल गाढ़ा हो जाता है. गाढ़ा तेल इंजन को सही तरीके से काम करने नहीं देता. इसलिए हमेशा सही ग्रेड का इंजन ऑयल इस्तेमाल करें. सही ऑयल इंजन के पुर्जों को चिकना बनाए रखता है और ट्रैक्टर लंबे समय तक अच्छा चलता है.

बैटरी की जांच करें

ठंड में बैटरी (Battery) कमजोर हो सकती है. कमजोर बैटरी से ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं होता. इसलिए समय-समय पर बैटरी की जांच करें. जरूरत हो तो इसे चार्ज करवा लें. हमेशा बैटरी को साफ और ड्राई रखें ताकि यह अच्छी तरह काम करे.

फ्यूल सिस्टम की देखभाल

सर्दियों में डीजल (Diesel) जम सकता है. फ्यूल लाइन भी ब्लॉक हो सकती है. इसलिए हमेशा फ्यूल टैंक आधा या उससे ज्यादा भरा रखें. एंटी-फ्रीज का इस्तेमाल करें. इससे ट्रैक्टर लंबे समय तक खेत में बिना किसी परेशानी के काम कर सकता है.

टायर का प्रेशर चेक करें

ठंड में ट्रैक्टर के टायर (Tires) का प्रेशर कम हो जाता है. कम प्रेशर वाले टायर खेत में फिसल सकते हैं और ट्रैक्टर धीरे चल सकता है. इसलिए टायर का प्रेशर समय-समय पर जांचें और जरूरत होने पर हवा भरें.

रेडिएटर और कूलेंट का ध्यान रखें

इंजन को गर्म होने से बचाने के लिए रेडिएटर और कूलेंट (Coolant) बहुत जरूरी है. सही मात्रा में एंटी-फ्रीज कूलेंट डालें. इससे इंजन ओवरहीट नहीं होता और ट्रैक्टर लंबे समय तक सही चलता है.

खुले में ट्रैक्टर रखने से बचें

सर्दियों में नमी और ओस (Dew) से ट्रैक्टर खराब हो सकता है. अगर रात में ट्रैक्टर खुले में रखा है, तो उसे कवर कर दें. बेहतर है कि ट्रैक्टर को टीन शेड या ढकी जगह पर ही रखें. इससे ट्रैक्टर बारिश, ओस और ठंड से सुरक्षित रहेगा.

ट्रैक्टर की सफाई

ट्रैक्टर को हमेशा साफ रखें. मिट्टी और धूल से इंजन और पुर्जे जल्दी खराब हो सकते हैं. ठंड में भी ट्रैक्टर की सफाई करें. इससे ट्रैक्टर लंबे समय तक अच्छी हालत में रहता है.

ट्रैक्टर को समय-समय पर चलाएं

अगर ट्रैक्टर लंबे समय तक खड़ा रहेगा, तो इंजन और अन्य पार्ट्स खराब हो सकते हैं. इसलिए बीच-बीच में ट्रैक्टर को चलाएं. इससे इंजन का तेल सही तरीके से घूमता है और मशीन हमेशा तैयार रहती है.

सर्दियों में ट्रैक्टर की देखभाल करना आसान है. बस आपको सुबह स्टार्ट करना, इंजन ऑयल सही रखना, बैटरी और फ्यूल चेक करना, टायर प्रेशर और कूलेंट सही रखना, सफाई करना और ट्रैक्टर को कवर करके रखना है. अगर आप ये सब ध्यान रखें, तो आपका ट्रैक्टर सर्दियों में भी बेहतरीन तरीके से खेत में काम करेगा और लंबे समय तक चल सकेगा.

ये भी पढ़ें: 

पौधों से होगी कमाई! नर्सरी लगाने पर सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी
Pregnant Animal Care: गाय-भैंस के गाभि‍न होते ही उसकी खुराक और शेड में करें ये बदलाव 

POST A COMMENT