कहीं ट्रैक्टर खरीदते वक्त भूल तो नहीं जाते RPM चेक करना, जानिए कितना जरूरी है ये फीचर?
ट्रैक्टर लेने से पहले कीमत, इंजन, लिफ्टिंग कैपेसिटी, ईंधन खपत, स्टेयरिंग, ब्रेक के अलावा कई फीचर चेक किये जाते हैं जिसमें सबसे खास इंजन होता है. इंजन का एक प्रमुख हिस्सा होता है RPM. एक बराबर HP वाले ट्रैक्टर में RPM अलग अलग हो सकता है और ये RPM ही उनकी परफॉर्मेंस निर्धारित करता है. जानिए ट्रैक्टर के इंजन में RPM का क्या रोल है और किसानों को कितने RPM का ट्रैक्टर खरीदना चाहिए ?
किसी भी मशीन में काम करने की क्षमता उसके इंजन पर निर्भर करती है उसी तरह ट्रैक्टर भी कितना दमदार है ये उसके इंजन से पता चलता है. हालांकि इंजन के भी कई पार्ट होते हैं जो अलग अलग उसकी क्षमता को दर्शाते है और इनमें से एक है RPM जो ट्रैक्टर खरीदते वक्त ध्यान देने वाला फैक्टर होता है. खासतौर पर छोटे ट्रैक्टर में RPM ज्यादा होता है ताकि वो अच्छे तरीके से काम कर सकें. बड़े ट्रैक्टर का इंजन और बाकी फीचर भी ऐसे होते हैं जिससे वो भारी-भरकम काम कर सकता है लेकिन मिनी ट्रैक्टर में उतनी पावर नहीं होती इसलिए उनके इंजन में ज्यादा RPM होता है ताकि वो कुशलतापूर्वक और तेजी से कम फ्यूल में खेती के काम कर सकें. क्या होता है RPM ?
RPM की फुलफॉर्म है रिवॉल्यूशन्स पर मिनट (Revolutions Per Minut) जिसका मतलब है कि कोई भी एलीमेंट एक मिनट में सबसे ज्यादा कितनी बार बार घूम सकता है. जब किसी भी इंजन का RPM निकालते हैं तो ये देखते हैं कि वो इंजन शाफ़्ट को एक मिनट में कितनी बार घुमाता है. बोलचाल की भाषा में कहें तो कोई मोटर एक मिनट में कितना घूमती है यही RPM है. ये हर ट्रैक्टर में अलग अलग होता है और ये 450 RPM से लेकर 3000 RPM तक हो सकती है. RPM अलग अलग ट्रैक्टर के ब्रांड में कम या ज्यादा हो सकती है.
ज्यादातर किसान ट्रैक्टर खरीदते वक्त HP और टॉर्क पर तो ध्यान देते हैं लेकिन RPM को नहीं चेक करते. किसी ट्रैक्टर में ज्यादा RPM होना उसकी एफिशियेंसी को और बढ़ाता है और वो ट्रैक्टर परफॉर्मेंस के हिसाब से अच्छा माना जाता है.
अगर फायदे की बात करें तो अगर ट्रैक्टर में ज्यादा RPM होता है तो इससे ट्रैक्टर को अच्छी संचालन क्षमता, ज्यादा पावर और ज्यादा स्पीड मिलती है और इससे ट्रैक्टर पर अच्छा कंट्रोल भी हो पाता है.
ज्यादा RPM वाले ट्रैक्टर की क्षमता ज्यादा होती है इसलिए वो कम समय में ज्यादा काम करने में सक्षम होता है. साथ ही ये कम RPM वाले ट्रैक्टर की तुलना में तेजी से भी काम करता है.
ज्यादा RPM वाले ट्रैक्टर किसानों के लिए फायदेमंद होते हैं क्योंकि वो कम टाइम में ज्यादा काम करते हैं और प्रोडक्टिविटी बढ़ाते हैं. ज्यादा RPM वाले ट्रैक्टर काफी कम ईंधन की खपत करता है जो किसानों के लिए अच्छी बात है.
ज्यादा RPM का मतलब है ट्रैक्टर में ज्यादा पावर और पावरफुल इंजन वजन भी ज्यादा उठा सकता है. इसलिए कम HP का ट्रैक्टर भी ज्यादा RPM से लैस है तो वो मजबूत ट्रैक्टर माना जाता है.
ज्यादा RPM वाले ट्रैक्टर का उपयोग पहाड़ी इलाकों में काफी किया जाता है क्योंकि ये साइज में छोटे भले होते हैं लेकिन दमदार होते हैं और तेज चलते हैं.
खेती के कामों में भी ज्यादा RPM वाले ट्रैक्टर सफल माने जाते हैं क्योंकि ये छोटे और बड़े दोनों तरह के खेत में काम अच्छी तरह से करते हैं. इन ट्रैक्टर को चलाने पर शोर भी कम होता है.