ट्रैक्टर सर्विसिंग में नहीं होगी ठगी, चुग्गेलाल और मुग्गेलाल की कहानी से लें सबक

ट्रैक्टर सर्विसिंग में नहीं होगी ठगी, चुग्गेलाल और मुग्गेलाल की कहानी से लें सबक

एक गांव में चुग्गेलाल और मुग्गेलाल नाम के दो पड़ोसी रहते थे. एक दिन चुग्गे का ट्रैक्टर खराब हो गया तो उसे पता चला कि अब तक उसके साथ ट्रैक्टर की सर्विसिंग के नाम पर ठगी हो रही थी. चुग्गेलाल ने मुग्गे को बताया कि ट्रैक्टर सर्विस में किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.

Advertisement
ठग गए चुग्गेलाल, बच गए मुग्गे! ट्रैक्टर सर्विसिंग में फिजूलखर्ची की कहानीट्रैक्टर सर्विसिंग टिप्स

ये बात उठानगढ़ के बिठानपुर गांव की है. गांव में ज्यादातर किसानों के पास ट्रैक्टर है और लगभग सभी लोग अपने ट्रैक्टरों का बड़ा ध्यान रखते हैं. बिठानपुर गांव में दो पड़ोसी हैं जिनके खेत भी एक ही मेड़ से लग हैं और मोहल्ले में घर की दीवारें भी एक दूसरे से सटती हैं. इनमें से एक का नाम चुग्गेलाल है और दूसरे का नाम मुग्गेलाल. 

दोनों ही किसानों में भाईचारा इतना अच्छा है कि इन्होंने ट्रैक्टर भी एक जैसे ही खरीदे थे. लेकिन एक रोज खेत की जुताई करते-करते चुग्गेलाल का ट्रैक्टर बंद पड़ गया. खबर मिली तो मुग्गेलाल फौरन अपना ट्रैक्टर लेकर चुग्गे के पास पहुंचे. चुग्गेलाल ने मुग्गे को बताया कि उन्होंने हाल ही में ट्रैक्टर की सर्विस कराई थी लेकिन फिर भी ये बीच जुताई में बंद पड़ गया. इसपर मुग्गे ने ट्रैक्टर सर्विस को लेकर कुछ ऐसी बातें बताईं, जिन्हें आपको भी जानना चाहिए, ताकि ट्रैक्टर सर्विस में आप भी फिजूलखर्च से बच सकें.

कैसे ठग गए चुग्गेलाल?

जब सर्विस कराने के बाद भी चुग्गे का ट्रैक्टर खराब हो गया तो मुग्गे ने उससे ये पूछा कि सर्विस में क्या-क्या काम हुआ है? इसपर चुग्गेलाल ने बताया कि वह एक पास के ठग्गन मिस्त्री को अपना ट्रैक्टर सर्विस के लिए देकर आ जाता है और अगले दिन जाकर ले आता है. इसपर मुग्गेलाल ने पूछा कि ट्रैक्टर कितने घंटे पर सर्विस कराते हो? इस सवाल पर भी चुग्गेलाल ने कहा कि जब उनका ठग्गन मिस्त्री कहता है, "चुग्गे चाचा अब ट्रैक्टर सर्विस मांग रहा है, करवा लो..."  

अपने मिस्त्री पर भरोसा करके चुग्गे उसे ट्रैक्टर सर्विस के लिए दे आते हैं. इसके बाद मुग्गेलाल ने चुग्गेलाल को बताया कि कैसे उनका भरोसे का ठग्गन मिस्त्री उन्हें ठग रहा है और इसीलिए बीच खेत में ट्रैक्टर खराब हो गया. मुग्गे ने बताया कि ट्रैक्टर की सर्विस के दौरान कुछ मिस्त्री बेवकूफ बना देते हैं और सर्विस के दौरान कौनसी चीजें हैं जो बदलवानी जरूरी हैं और किन चीजों में पैसा बचाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- फसलों की नई किस्मों की क्यों पड़ी जरूरत? किसान...खाद्यान्न या कोई प्लान!

मुग्गेलाल ने समझाई ट्रैक्टर सर्विस की बारीकियां

अब मुग्गेलाल ने चुग्गे को बताया कि केवल मिस्त्री के कहने पर ट्रैक्टर सर्विस पर ना दिया करें, बल्कि ट्रैक्टर को कम से कम 250 घंटे चलाने के बाद ही सर्विस कराना चाहिए. इसके साथ ही अगर ट्रैक्टर थोड़ा एक्स्ट्रा भी चल जाए तो डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ट्रैक्टर के पार्ट्स और इंजन ऑयल ज्यादा सहनशील होते हैं. लेकिन किसी भी हाल में 300 घंटे से ज्यादा ट्रैक्टर बिना सर्विस के ना चलाएं. मुग्गे ने बताया कि सिर्फ नए ट्रैक्टर को पहले 50 घंटे चलाने के बाद इंजन ऑयल बदलवाना जरूरी है.

मुग्गे ने चुग्गेलाल को ये भी बताया कि अब से जब भी ट्रैक्टर की सर्विस कराएं तो क्या-क्या पार्ट्स बदलवाना चाहिए. मुग्गे ने बताया कि ट्रैक्टर की सर्विस में हमेशा अच्छी क्वालिटी वाला इंजन ऑयल डलवाना चाहिए, ताकि 250 घंटे से थोड़ा ज्यादा भी ट्रैक्टर चल जाए तो इंजन पर कोई लोड ना पड़े. इसके साथ ही डीजल फिल्टर, ऑयल फिल्टर हर सर्विस पर बदलवाना जरूरी है. चुग्गेलाल को मुग्गे ने बताया कि सर्विस के दौरान ट्रैक्टर में कूलेंट जरूर भरवाए, ताकि कई घंटों तक लगातार चलने के बाद भी ट्रैक्टर ओवरहीट ना हो. 

इस दौरान मुग्गेलाल ने चुग्गे को बताया कि वह ट्रैक्टर सर्विसिंग में कैसे बचत कर सकता है. मुग्गे ने बताया कि एयर फिल्टर और हाइड्रोलिक फिल्टर की लाइफ ज्यादा होती है. इसलिए एयर फिल्टर और हाइड्रोलिक फिल्टर को 250 से 500 घंटे बाद भी बदलवा सकते हैं. यानी हर दूसरी सर्विस पर बदलवाकर पैसे बचाए जा सकते हैं.  

मुग्गेलाल से सर्विसिंग की ठगी के बारे में जानकर चुग्गेलाल ने अपने ठग्गन मिस्त्री को छोड़ दिया और ट्रैक्टर सर्विस के दौरान मुग्गे की बताई बातों पर अमल करने लगा.

नोट- इस कहानी के सभी नाम और पात्र काल्पनिक हैं.

ये भी पढ़ें- 

अब किसान पंचायतों में जमा करेंगे फसल बीमा की फीस, बड़े झंझट से मिला छुटकारा

फसलों की 1500 नई किस्में लाएगी सरकार, पीएम मोदी ने जारी की हैं 109 वैरायटी

POST A COMMENT