scorecardresearch
स्वराज ट्रैक्टर्स ने शुरू किया 'जोश का स्वर्ण उत्सव' अभियान, किसानों को सम्मानित करेगी कंपनी

स्वराज ट्रैक्टर्स ने शुरू किया 'जोश का स्वर्ण उत्सव' अभियान, किसानों को सम्मानित करेगी कंपनी

स्वराज ट्रैक्टर्स, महिंद्रा समूह का एक डिवीजन है जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता ट्रैक्टर ब्रांड है. 1974 में स्थापित और भारत के अनाज के कटोरे पंजाब में स्थित, स्वराज 'किसान द्वारा, किसान के लिए' बनाया गया एक ब्रांड है.

advertisement
स्वराज ट्रैक्टर्स स्वराज ट्रैक्टर्स

महिंद्रा ग्रुप की कंपनी स्वराज ट्रैक्टर्स ने राष्ट्रीय वैन कैंपेन शुरू किया है जिसका नाम है जोश का स्वर्ण उत्सव. खुशी की बात है कि यह कैंपेन तब शुरू किया गया है जब इस कंपनी की गोल्डन जुबली मनाई जा रही है. इस अभियान के जरिये स्वराज ट्रैक्टर्स उन किसानों को सम्मान दे रही है जिन्होंने कंपनी की कामयाबी में अपना भरपूर योगदान दिया है. किसानों के साथ इस रिश्ते को और भी मजबूती देते हुए स्वराज ट्रैक्टर्स ने नई रेंज नया स्वराज लॉन्च किया है. 

स्वराज ट्रैक्टर्स ने अपने उत्कृष्ट कार्यों के प्रदर्शन को देखते हुए जोश का स्वर्ण उत्सव कैंपेन शुरू किया है. यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है जिसे उत्तर भारत से शुरू किया गया है. इस अभियान की मदद से कंपनी को सीधा किसानों से जुड़ने का मौका मिलेगा और नया स्वराज रेंज के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी.

जुड़ेगे अधिक लोग

इस कैंपेन के जरिये कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जैसे ट्रैक्टर रैली और कस्मटर मीट. इसके माध्यम से स्वराज सेल्स टीम को स्थानीय किसानों, चैनल पार्टनर और इंफ्लुएंशर्स से जुड़ने का मौका मिलेगा. इस अभियान से स्वराज ट्रैक्टर्स को अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा जिससे कंपनी 50,000 से अधिक किसानों से सीधे तौर पर जुड़ सकेगी.

जोश का स्वर्ण उत्सव अभियान
जोश का स्वर्ण उत्सव अभियान

मोहाली में स्वराज के ट्रैक्टरों के सबसे पुराने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में से एक से 'जोश का स्वर्ण उत्सव' अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष श्री हेमंत सिक्का ने उत्सव के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "जैसा कि हम इस महत्वपूर्ण यात्रा पर निकले हैं, हम स्वराज की सफलता की कहानी में किसानों की अमूल्य भूमिका का सम्मान करते हैं. यह स्वर्ण जयंती समारोह पूरे भारत में किसानों की सेवा और उन्हें सशक्त बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है."

ये भी पढ़ें:- रागी के बीज सस्ते में बेच रही ये सरकारी संस्था, घर बैठे यहां से ऑनलाइन मंगवाएं

'जोश का स्वर्ण उत्सव'

श्री हरीश चव्हाण, सीईओ - स्वराज डिवीजन, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, ने स्वराज और उसके ग्राहकों के बीच विश्वास पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, "स्वराज में हमें अपने ग्राहकों के अटूट विश्वास और वफादारी और 'जोश का स्वर्ण उत्सव' का अनुभव करने का सौभाग्य मिला है. अभियान हमारी सफलता में योगदान के लिए किसानों और कृषक समुदायों को स्वीकार करने और धन्यवाद देने का एक संकेत है. नया स्वराज की शुरुआत करके, हम किसानों को सशक्त बनाने और उनके साथ अपने रिश्ते को गहरा करने के अपने प्रयास को जारी रखने की आकांक्षा रखते हैं.''

किसानों को सशक्त बनाने का अभियान
किसानों को सशक्त बनाने का अभियान

अभियान के दौरान, स्वराज ने अपने स्वामित्व और कृषि उपकरणों की नवीनतम रेंज का प्रदर्शन किया, साथ ही स्थिरता कृषि हित के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अवसर का भी फायदा उठाया.

स्वराज के बारे में

स्वराज ट्रैक्टर्स, महिंद्रा समूह का एक डिवीजन है जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता ट्रैक्टर ब्रांड है. 1974 में स्थापित और भारत के अनाज के कटोरे पंजाब में स्थित, स्वराज 'किसान द्वारा, किसान के लिए' बनाया गया एक ब्रांड है, क्योंकि इसके कई कर्मचारी स्वयं भी किसान हैं. यह कंपनी रियल वर्ल्ड परफॉरमेंस देने के लिए सही और सशक्त प्रोडक्ट बनाने पर जोर देती है जिसमें स्थायी गुणवत्ता के साथ प्रामाणिकता भी सुनिश्चित होती है. इसका मकसद किसानों को विकसित बनाना है. 'स्वराज ट्रैक्टर्स 15 एचपी से 65 एचपी तक के ट्रैक्टरों की एक श्रृंखला का निर्माण करता है, जो व्यापक कृषि समाधान और अग्रणी बागवानी मशीनीकरण प्रदान करता है.

स्वराज ट्रैक्टर के बारे में इसकी ब्रांड वेबसाइट पर अधिक जानें: https://www.swarajtractors.com/