सोनालिका ट्रैक्टर ने दिसंबर में जबरदस्त बिक्री आंकड़े दर्ज करते हुए 33 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. इस बढ़त के साथ कंपनी का मासिक मार्केट शेयर भी 18 फीसदी बढ़ गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है. कंपनी ने कहा कि हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टरों के अपने मजबूत पोर्टफोलियो के साथ नए साल 2025 में तेज ग्रोथ हासिल करेंगे. किसानों को को कृषि गतिविधियों को आसान बनाने के लिए नई तकनीक से लैस किफायती ट्रैक्टर लाएगा.
सोनालिका की ओर से जारी बयान के अनुसार भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स ने एक नए जबरदस्त प्रदर्शन के साथ अपनी वर्ष 2024 की यात्रा पूरी कर ली है और दिसंबर 2024 में अपना अब तक का सर्वाधिक 18 फीसदी मासिक मार्केट शेयर दर्ज किया है. इसके अलावा दिसंबर 2024 में ट्रैक्टर बिक्री में कंपनी ने 33 फीसदी का भारी उछाल दर्ज किया है.
ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा गया कि दिसंबर में असाधारण तरीके से 10,639 कुल ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की गई है. यह दिसंबर 2023 में बेचे गए 7,999 कुल ट्रैक्टर बिक्री की तुलना में 33 फीसदी अधिक है. इससे पहले नवंबर 2024 में कंपनी ने 10,857 यूनिट बिक्री दर्ज की थी. जबकि, कंपनी ने उससे पहले अक्टूबर महीने में सर्वाधिक 18,002 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की थी.
कंपनी ने इंडस्ट्री ग्रोथ को अनुमान 2.4X से पीछे कर दिया है. सोनालिका ने 2024 की अप्रैल-दिसंबर के दौरान कुल 1,19,369 ट्रैक्टर बिक्री के शानदार प्रदर्शन के साथ वित्त वर्ष 2025 में अपनी मजबूत गति जारी रखी है, जो इनोवेशन को बढ़ावा देने और प्रत्येक किसान के लिए हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टर उपलब्ध करने के लिए कंपनी के कमिटमेंट को दर्शाता है.
सोनालिका ट्रैक्टर की पैरेंट कंपनी इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा कि प्रत्येक ट्रैक्टर के साथ हम अपने किसान समुदाय के लिए विकास, अनुकूलनशीलता और आशा के बीज बोने के अपने कमिटमेंट को मजबूत करते हैं. दिसंबर 2024 में अब तक की अपनी सर्वाधिक मासिक मार्किट शेयर 18 फीसदी के साथ शानदार बेंच मार्क से भरे साल 2024 को पूरा किया है. हमारा सबसे बड़ा पुरस्कार किसानों को एक उज्जवल और अधिक समृद्ध कल की ओर अग्रसर करना है.
उन्होंने कहा कि हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टरों के अपने मजबूत पोर्टफोलियो के साथ हम नए साल 2025 में हर नए अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं और किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरने और कृषि समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए रेडी हैं. नए साल में कंपनी पहले की तरह ही हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर्स मार्केट में लाने पर फोकस कर रही है. 150 से ज्यादा देशों में ट्रैक्टर बिक्री करने वाली सोनालिका नए साल 2025 में किसानों की फसल और मिट्टी की जरूरतों के अनुसार अपने हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टर पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी. इसके अलावा सर्विस नेटवर्क को बढ़ाने, ग्राहकों के करीब रहने तक पर पहले की तरह ही फोकस रहेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today