सिंतबर में बिके ट्रैक्टर की तुलना अक्टूबर की बिक्री 17.17 फीसदी उछली. किसानों को अक्टूबर महीने में सोनालिका ट्रैक्टर खूब भाया है, क्योंकि इसकी बिक्री में मासिक आधार पर करीब 18 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. अक्टूबर 2024 के 30 दिनों के दौरान सोनालिका ने 20,056 ट्रैक्टर बिक गए हैं. कंपनी ने कहा कि अक्टबर महीने में सबसे बड़े त्योहारी के दौरान बिक्री आंकड़े बीते सभी महीनों की तुलना में अधिक रहे हैं और अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री का रिकॉर्ड सीजन दर्ज किया है.
ट्रैक्टर मैन्यूफैक्टरिंग कंपनी इंटनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (International Tractors Limited) ने अक्टूबर महीने में सोनालिका ट्रैक्टर की कुल बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं. भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स ने अक्टूबर 2024 में कुल 20,056 ट्रैक्टरों के अपने सर्वाधिक मासिक बिक्री का नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. किसानों की पसंद के चलते अक्टूबर बिक्री सोनालीका ट्रैक्टर्स के इतिहास में सबसे बड़ा मासिक प्रदर्शन दर्ज किया है.
सोनालिका ट्रैक्टर की बिक्री के बीते कुछ महीने के आंकड़े देखें तो सिंतबर में बिके कुल 17117 ट्रैक्टर की तुलना में 17.17 फीसदी उछाल के साथ अक्टूबर में 20,056 यूनिट बिक्री दर्ज की गई है. इसी तरह अगस्त में 9100 ट्रैक्टर बिके और उससे पहले जुलाई में 9803 यूनिट ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की गई है, जो अक्टूबर बिक्री आंकड़ों की तुलना में 100 फीसदी से भी कम है.
बदलते एग्रीकल्चर सिनैरियो के चलते हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों से कृषि क्षेत्र का विकास बढ़ रहा है. इसमें सोनालीका ट्रैक्टर्स किसानों के बीच लगातार एक विश्वसनीय ब्रांड बना हुआ है. सबसे बड़े त्योहारी सीजन के दौरान अक्टूबर में कंपनी ने अपने सालाना 'हैवी ड्यूटी धमाका' ऑफर के जरिए किसानों को उचित मूल्य पर उन्नत तकनीक से लैस ट्रैक्टरों की खरीद का ऑफर दिया था, जिसके नतीजे में किसानों ने सोनालिका के खूब ट्रैक्टर्स खरीदे हैं.
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा कि हम अक्टूबर में 20,056 कुल ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ पिछले सभी मासिक बिक्री रिकॉर्ड को पार करके उत्साहित हैं. ये हमारे किसान समुदाय के साथ साझा किया गया एक गौरवपूर्ण क्षण है. हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक किसान सही ट्रैक्टर तक पहुंचे, जो उनकी जरूरतों को पूरा करने वाला हो. उन्होंने कहा कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए हम इंटेलीजेंट, हैवी ड्यूटी और मॉडर्न ट्रैक्टर बनाते रहेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today