किसानों के लिए 400 कृषि ड्रोन खरीदेगी IFFCO, इस कंपनी को मिला 42 करोड़ का ऑर्डर

किसानों के लिए 400 कृषि ड्रोन खरीदेगी IFFCO, इस कंपनी को मिला 42 करोड़ का ऑर्डर

इफको देश में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के छिड़काव के लिए 2500 कृषि ड्रोन खरीदने जा रही है. इसमें से 400 ड्रोन की खरीद के लिए इफको ने पारस एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजिज को ऑर्डर दिया है. इफको ने 400 ड्रोन खरीदने के लिए पारस टेक्नोलॉजिज को 42 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है.

Advertisement
किसानों के लिए 400 कृषि ड्रोन खरीदेगी IFFCO, इस कंपनी को मिला 42 करोड़ का ऑर्डरड्रोन से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का होगा छिड़काव

इफको (IFFCO) देश के किसानों के लिए 2500 कृषि ड्रोन खरीदने जा रही है. इस ड्रोन की मदद से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का छिड़काव किया जाएगा. किसान ड्रोन खरीदने के लिए इफको पूरे देश में एक अभियान चला रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन सहकार से समृद्धि के तहत इफको किसान ड्रोन खरीदने जा रही है. इफको ने इस खरीद के लिए पारस एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है. इफको इस करार के अंतर्गत पारस एंटी ड्रोन कंपनी से 400 कृषि ड्रोन खरीदेगी. इसके लिए कंपनी को 42.40 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है. 

IFFCO यानी कि इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव ने पूरे देश में कृषि ड्रोन से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के छिड़काव के लिए ड्रोन खरीदने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत इफको किसान ड्रोन के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाना चाहती है. इफको किसान ड्रोन की मदद से 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को मौका देगी. इफको इन उद्यमियों की पहचान करेगी और उन्हें नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का छिड़काव करने के लिए ट्रेनिंग देगी. इससे एक तरफ ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बढ़ेंगे, तो दूसरी ओर किसानों को भी मदद मिलेगी. साथ में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के इस्तेमाल में भी तेजी देखी जाएगी.

पारस डिफेंस को मिला ठेका

पारस एंटी ड्रोन टेक्नोलॉजिज कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजिज लिमिटेड की सहायक कंपनी है जो डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग के प्रोडक्ट बनाने के लिए मशहूर है. यह कंपनी ड्रोन जैसी मशीनों की डिजाइनिंग, डेवलपिंग, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग का काम करती है. इफको ने इसी कंपनी को 400 कृषि ड्रोन बनाने का ऑर्डर दिया है जो कि लगभग 42 करोड़ रुपये का है. इस ऑर्डर के साथ ही पारस डिफेंस के शेयर सोमवार को तेजी के साथ उछले और इसमें लगभग एक परसेंट की तेजी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: Urea Subsidy: क्या स‍ियासी दांव है यूर‍िया सब्स‍िडी का पैकेज? 

ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 2413 रुपये के अधिक का है. इस कंपनी ने अपने तिमाही और सालाना रिजल्ट में नफा दिखाया है. पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी के प्रोडक्ट की बिक्री 65 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है जबकि प्रॉफिट में 12 करोड़ की तेजी दर्ज की गई है. पिछले एक महीने में इस कंपनी का स्टॉक 15 परसेंट तक बढ़ गया है जबकि पिछले तीन महीने में यह बढ़ोतरी 30 परसेंट रही थी.

यूरिया छिड़काव में मदद

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक ड्रोन से एक दिन में 20 एकड़ खेतों में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का छिड़काव किया जा सकेगा. इस ड्रोन की मदद से खेतों में बायो-स्टीमुलेंट्स जैसे कि सागरिका और एग्रो केमिकल का स्प्रे किया जा सकेगा. इफको ने कहा है कि ड्रोन को ढोने के लिए 2500 इलेक्ट्रिक तिपहिया गाड़ी खरीदी जाएगी. इसी गाड़ी से किसानों के खेत में कृषि ड्रोन और फर्टिलाइजर ले जाएगा. कृषि ड्रोन से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के छिड़काव से पीएम-प्रणाम स्कीम को भी मजबूती मिलेगी जिसमें खेतों में केमिकल खाद की मात्रा घटाने की कवायद शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें: ओडिशा में नैनो यूरिया के इस्तेमाल के नाम पर तेज हो रही सियासत, बीजेपी और बीजेडी आमने-सामने

POST A COMMENT