एमएस धोनी के निवेश वाली ड्रोन कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस ने 20 पेटेंट हासिल किए, 2025 में एग्री टेक्नोलॉजी पर रहेगा फोकस

एमएस धोनी के निवेश वाली ड्रोन कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस ने 20 पेटेंट हासिल किए, 2025 में एग्री टेक्नोलॉजी पर रहेगा फोकस

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ड्रोन कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस के ब्रांड एंबेस्डर हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी भी है. कंपनी ने 26 पेटेंट हासिल किए हैं और इस साल 2025 में कई इनोवेशन पाइपलाइन में हैं.

Advertisement
एमएस धोनी के निवेश वाली ड्रोन कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस ने 20 पेटेंट हासिल किए, 2025 में एग्री टेक्नोलॉजी पर रहेगा फोकसगरुड़ एयरोस्पेस ने 500 से ज्यादा महिलाओं को एग्री ड्रोन उपलब्ध कराए हैं.

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के निवेश वाली कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) ने 2024 तक 6 अंतरराष्ट्रीय पेटेंट के साथ कुल 26 पेटेंट हासिल किए हैं. कंपनी नए साल 2025 में एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए नई टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही है. एग्री इनोवेशन से जुड़े कुछ प्रोडक्ट पाइपलाइन में हैं. गरुड़ एयरोस्पेस एग्री ड्रोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी है और अबतक 10 हजार से ज्यादा युवाओं को ड्रोन ट्रेनिंग दे चुकी है. महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिए कंपनी ने 500 से ज्यादा महिलाओं को एग्री ड्रोन उपलब्ध कराए हैं. 

गरुड़ एयरोस्पेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बाधाओं को तोड़ते हुए और नई ऊंचाइयों को छूते हुए उन्नत टेक्नोलॉजी के लिए हमने 26 पेटेंट हासिल किए हैं. बयान में कहा गया है कि एमएस धोनी समर्थित गरुणा एयरोस्पेस ने गर्व के साथ 20 पेटेंट की घोषणा की है, जिसमें 6 वैश्विक पेटेंट शामिल हैं, जो ड्रोन तकनीक में विश्व स्तरीय इनोवेशन को प्रदर्शित करते हैं. हम अभूतपूर्व प्रगति के साथ एयरोस्पेस इंडस्ट्री को फिर से परिभाषित कर रहे हैं, एक वैश्विक नेता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहे हैं. 

ड्रोन कंपनी में महेंद्र सिंह धोनी की हिस्सेदारी

महेंद्र सिंह कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी भी है. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 5 करोड़ रुपये का निवेश कंपनी में किया है. देश की तेजी से बढ़ती ड्रोन स्टार्टअप कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस को कृषि क्षेत्र में टेक्नोलॉजी इस्तेमाल समेत अन्य क्षेत्रों में ड्रोन मैपिंग, सर्वेक्षण, छिड़काव, निरीक्षण, फसल स्वास्थ्य निगरानी, ​​क्षेत्र निगरानी, ​​उपज निगरानी, ​​बीज गिराना समेत अन्य इनोवेशन के लिए पेटेंट मिले हैं. कृषि के अलावा गरुड़ एयरोस्पेस को मिले पेटेंट में निरीक्षण के लिए अंडरवाटर ड्रोन, स्वास्थ्य निरीक्षण ड्रोन, ड्रोन से निगरानी और पता लगाने के लिए लघु रडार सिस्टम ड्रोन, संदिग्ध व्यवहार की पहचान करने के लिए निगरानी ड्रोन, भीड़भाड़ वाले आयोजनों की निगरानी, ​​मेडिकेयर डिलीवरी ड्रोन आदि शामिल हैं. 

2020 से अब तक 26 पेटेंट मिले 

ड्रोन तकनीक में अग्रणी गरुड़ एयरोस्पेस ने 2020 में अपना पहला पेटेंट हासिल किया था. 2022 और 2024 के बीच सबसे अधिक पेटेंट फाइलिंग हासिल की है. हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और डेटा एलीमेंट को AI के साथ सहजता से इंटीग्रेट करने वाले स्मार्ट ड्रोन में एक्सपर्टीज रखने वाले गरुड़ एयरोस्पेस ऐसे इनोवेटिव सॉल्यूशन विकसित करने पर फोकस करता है, जिससे विभिन्न इंडस्ट्री के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करते हैं. 

Image

गरुड़ एयरोस्पेस का आईपीओ आएगा - सीईओ

गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि ये पेटेंट इनोवेशन की हमारी खोज और रिसर्च एंड डेवलपमेंट के प्रति कमिटमेंट का प्रमाण हैं. ये प्रगति ड्रोन तकनीक में ग्लोबल लीडर के रूप में गरुड़ एयरोस्पेस की स्थिति को मजबूत करेगी. हम पेटेंट आवेदनों की मजबूत पाइपलाइन के जरिए भविष्य के इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए कमिटेड हैं. हम भारत को ड्रोन हब के रूप में उभरने में मदद करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रहे हैं. दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी के निरंतर सपोर्ट और ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनके जुड़ने और कंपनी में अपना निवेश बढ़ाने से हमें और प्रोत्साहन मिला है. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT