Mahindra Oja 2121 की खासियत है कि बेहद छोटे साइज में होने के बावजूद इसके टायर में बड़ा दम है. दरअसल ये मिनी सेगमेंट में भी 4WD फीचर से लैस है और ये किसी भी रास्ते से बड़ी आसानी से निकल सकता है.. 4 व्हील ड्राइव की वजह से ये कितने भी ऊबड़-खाबड़ या ऊंचे नीचे जगह पर चल सकता है. ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव फीचर का मतलब है कि इसके चारों टायर को पावर मिलती है जिससे ट्रैक्टर के फिसलने का खतरा कम होता है . 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में फ्रंट टायर पिछले टायर को सपोर्ट करते हैं ट्रैक्टर को आगे चलाने में जिससे पिछले टायर में अच्छा ट्रैक्शन पैदा होता है और स्किड होने के चांस कम होते हैं. इसके टायर में मल्टीपल ट्रैड पैटर्न भी है जिससे ये ट्रैक्टर और अच्छी तरह से काम करता है. जानिए 4 व्हील ड्राइव के अलावा इसमें और क्या खास है ?
ये भी पढ़ें:Best Tractor for Farmers: ये है 50HP सेगमेंट का सबसे सस्ता ट्रैक्टर! किसानों की कराएगा बचत ही बचत
सोनालिका के मिनी ट्रैक्टर से होगा मुकाबला
सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 भी कम बजट में एक बढ़िया ट्रैक्टर है. इसमें 863.5CC के साथ 18HP का इंजन है. ये सिंगल सिलेंडर और वॉटर कूल्ड इंजन है जो 1200RPM पर 54Nm टॉर्क पैदा करता है. आपको बता दें टॉर्क किसी ट्रैक्टर की ताकत होती है जिससे उसकी परफॉर्मेंस निर्धारित होती है.
इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 28 लीटर है.सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 में स्लाइडिंग मैश के साथ मैनुअल गेयरबॉक्स है. ट्रैक्टर में ड्राई ब्रेक और मेकेनिकल स्टेयरिंग है. इसमें सिंगल क्लच सिस्टम है और डुअल PTO और PTO स्पीड 540 है.
सोनालिका मिनी ट्रैक्टर MM 18 का वजन 1160 किलोग्राम है. इसकी लंबाई- 2745MM,चौड़ाई- 1165MM और ऊंचाई- 1780MM है. ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 220MM है. इसकी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी 500किलोग्राम है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today