लगभग सभी किसान अपने खेतों में गोबर वाली खाद फैलाते हैं. लेकिन खेत में खाद फैलाते वक्त एक सबसे बड़ी चुनौती होती है इसे समान रूप से फैलाना. जब भी ट्रॉली में भरकर खेत में खाद डाला जाता है तो एक तो इस काम में मजदूर लगाने पड़ते हैं लेकिन फिर भी खाद समान रूप से खेत में नहीं फैल पाता है. किसानों की इसी समस्या का समाधान है कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन. किसान-Tech की इस सीरीज में आज हम आपको इसी कंपोस्ट स्प्रेडर मशीन के बारे में विस्तार से बताएंगे. साथ ही इसकी कीमत और सब्सिडी के बारे में भी बताएंगे.
ये असल में एक ट्रैक्टर इम्पलीमेंट है जो ट्रैक्टर के पीछे लगती है. यह मशीन समान अनुपात में खेत में खाद फैलाती जाती है, जिससे खाद बरबाद भी नहीं होती और किसान की मेहनत भी बचती है. कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन भी कई तरह की होती हैं, जिनमें एक पंखा वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन होती है. ये सीधे-सीधे गोबर या खाद के ढेर को अपने बड़े पंखों से फैलाती है. वहीं एक दूसरी तरह की मशीन होती है जिसमें खुद एक छोटा टैंकर होता है. इस टैंकर में खाद भरी जाती है और ट्रैक्टर के पीछे लगी ये मशीन खेत में खाद बिखेरती हुई जाती है.
वहीं एक तीसरे तरह की ट्रॉली वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन होती है. ये मशीन बड़े स्तर पर खाद फैलाने के काम आती है. इस तरह की कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन एक बड़ी ट्रॉली के पीछे लगी होती है जो डायरेक्ट ट्रॉली में भरे खाद को ही अपने पंखों से खेत में बिखेरते हुए चलती है. हालांकि सबसे ज्यादा टैंकर वाली कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन ही उपयोग में आती है.
ये भी पढ़ें- मेंथा फसल के लिए जरूरी हैं ये 3 उर्वरक, IFFCO एक्सपर्ट ने बताया मुनाफा कमाने के लिए खेती का सही तरीका
अगर कीमत की बात करें तो टैंकर वाले कम्पोस्ट स्प्रेडर की कीमत लगभग 45 से 50 हजार रुपए है. लेकिन इसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिलती है. कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन पर की खरीद पर किसानों को 60 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ मिल जाएगा.
बता दें कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन पर 60 प्रतिशत या अधिकतम 63,000 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है. वहीं सामान्य किसानों को इस मशीन पर 50 प्रतिशत या अधिकमत 50,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी. लेकिन शर्त ये है कि यह सब्सिडी 40 एचपी से ऊपर की कम्पोस्ट स्प्रेडर मशीन पर दी जाएगी.
ये भी पढे़ं-
Mango Fruits: अधिक बारिश से आम के फलों को हो सकता है भारी नुकसान, जानिए बचाव के उपाय
ये हैं चावल की 10 सुगंधित और औषधीय किस्में, खरीफ सीजन में कर सकते हैं रोपाई
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today